Microsoft Windows Outage Memes: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) के सर्वर में खराबी होने के कारण दुनिया भर में लैपटॉप और कंप्यूटर बंद पड़े हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। कई सारे सेवाएं ठप पड़ी हैं। हालांकि कुछ लोगों ने आपदा में अवसर खोज लिया है। इसका सबूत सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर मीम्म की बाढ़ आ गई है।

हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाओं को प्रभावित करने वाली समस्या को ठीक कर रही है। हालांकि अभी तक इस परेशानी का कारण पता नहीं लग पाया है। माइक्रोसॉफ्ट ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “स्थिति में सुधार हो रहा है।” हालांकि घंटों बाद भी दुनिया भर से परेशानी की खबरें आ रही हैं। इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन और अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइनों में सेवाओं में दिक्कत आ रही है।

इस बीच यूजर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं। एक से बढ़कर एक पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छुट जाएगी। ऑफिस में काम ठप हो जाने से लोग सोशल मीडिया पर माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन का मानो जश्न मना रहा हैं। ऐसा लगता है कि काम ठप्प होने के कारण कुछ लोगों की मौज हो गई है। काम से इस ब्रेक के बीच मीम्म पर लोग भर-भर के कमेंट भी कर रहे हैं। वैसे भी आज फ्राइडे है, लोग वीकेंड वाले मूड में है। उनकी तो सुबह से ही मौज हो गई है। फ्राइडे मॉर्निंग से मजे ही मजे।

देखिए लोग किस तरह की मीम्स वायरल कर रहे हैं-

यह तो वाकई मजेदार है-

अभी हर कंपनी में आईटी विभाग-

माइक्रोसॉफ्ट क्रैश के बाद मैं ऑफिस के खाली समय का आनंद ले रहा हूं

Microsoft आउटेज का सामना करने वाले कॉर्पोरेट कर्मचारी

विश्व स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट को खत्म करने वाला शख्स

आईटी कंपनी का फिलहाल का दृश्य