अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हम सभी अपने करियर को लेकर काफी असमंजस में होते हैं कि अब क्या करना है, कुछ नया शुरु करते हैं तो भविष्य में इसके क्या परिणाम होंगे। स्कूली शिक्षा जैसे ही खत्म होती है, नए कॉलेज में दाखिला लेने को लेकर बहुत सारी बातें दिमाग में आने लगती हैं कि कौनसा कॉलेज अच्छा होगा, कहां पर पढ़ने के बाद नौकरी के ज्यादा स्कॉप हैं। इस तरह भविष्य को लेकर कई बातें दिमाग में चलती रहती हैं। हमें डर रहता है कि कहीं हमने अपने करियर को लेकर कोई गलत फैसला ले लिया तो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, इसलिए बहुत ही सावधानी के साथ अपने करियर का फैसला लेना होता है। कई बार जब हम अपने फैसले खुद नहीं कर पाते तो हम अन्य लोगों की सलाह लेते हैं और कई बार दूसरे से ली कई सलाह कारगर होती हैं।

वहीं एक जानेमाने व्यक्ति हैं जो कि आपको भविष्य में एक कामयाब इंसान बनने का तरीका बता रहे हैं। यह हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स। बिल गेट्स ने ट्विटर के जरिए युवाओं को कामयाब होने का मंत्र दिया। बिल गेट्स 14 ट्वीट कर ग्रेजुएट्स बच्चों को तरक्की करने के तरीके बता रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में बिल ने लिखा ग्रेजुएट बच्चे अक्सर मुझसे करियर को लेकर सलाह मांगते रहते है। उन्होंने आगे लिखा आज के समय की बात करें तो, मैं उर्जा और बायोसाइंस जैसे विषय का ज्यादा तवज्जों दूंगा क्योंकि ये दोनों ऐसी फील्ड हैं जिनके द्वारा एक बड़ा प्रभाव डाला जा सकता है।

कुछ समय पहले की बात करें, जब मैंने अपना कॉलेज खत्म किया था तो ऐसी बहुत ही कम चीजें थी जिनके बारे में मैं जानता था। जैसै कि बुद्धिमता कई प्रकार की होती है।

मुझे एक बात का बहुत मलाल है कि जब मैंने स्कूल खत्म किया तो मैं दुनिया की अक्षमता के बारे में बहुत ही कम समझता था, इसे समझने में मुझे दशकों लग गए।

इस बीच आपको कई ऐसे लोग मिलते हैं, जो आपको उकासएंगे, आपको चुनौती देंगे, आपको ज्ञान देंगे और आपको अपना बेहतरीन करके दिखाने के लिए जीवन में प्रेरित करेंगे। मेरे लिए यह काम मेलिंडा गेट्स ने किया। मैं अपनी खुशी इससे मापता था कि लोग मेरे करीब रहें, मुझे खुशी दें और मुझसे प्यार करें।

मेलिंडा और वॉर्रन बफेट का नाम लिखकर बिल ने लिखा कि अगर मैं तुम दोनों को ग्रेजुएयशन का गिफ्ट देना चाहूं तो मैं स्टीवन पिंकर की ‘द बेटर ऐंजल ऑफ नेचर’ देना चाहूंगा, ऐसी प्रेरणादायक किताब अबसे पहले मैंने कभी नहीं पढ़ी।

बिला ने अपने ट्वीट में लिखा पिंकर ने अपनी इस किताब में बताया है कि कैसे दुनिया बेहतर होती जा रही है। यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन यह सच्चाई है। यह समय अभी तक के इतिहास का सबसे शांतपूर्ण समय है।

इसका मतलब यह नहीं कि जिन गंभीर मुद्दों को सामना हम कर रहे हैं उन्हें तुम नजरअंदाज कर दो। इसका मतलब है कि तुम्हें विश्वास होना चाहिए कि वे मुद्दे जल्द ही सुलझा दिए जाएंगे। यह दुनिया की तरफ मेरा दृष्टिकोण हैं। यह समय मुझे मजबूत बनाता है और यही कारण है कि मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मैं समझता हूं कि आप लोगों को भी अच्छे करियर के लिए यही तरीका अपनाना चाहिए।

यही सही समय है खुद को जगाने का और मैं आशा करता हूं कि यह सब जानकर आप जरूर बेहतरीन करके दिखाओगे।