अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हम सभी अपने करियर को लेकर काफी असमंजस में होते हैं कि अब क्या करना है, कुछ नया शुरु करते हैं तो भविष्य में इसके क्या परिणाम होंगे। स्कूली शिक्षा जैसे ही खत्म होती है, नए कॉलेज में दाखिला लेने को लेकर बहुत सारी बातें दिमाग में आने लगती हैं कि कौनसा कॉलेज अच्छा होगा, कहां पर पढ़ने के बाद नौकरी के ज्यादा स्कॉप हैं। इस तरह भविष्य को लेकर कई बातें दिमाग में चलती रहती हैं। हमें डर रहता है कि कहीं हमने अपने करियर को लेकर कोई गलत फैसला ले लिया तो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, इसलिए बहुत ही सावधानी के साथ अपने करियर का फैसला लेना होता है। कई बार जब हम अपने फैसले खुद नहीं कर पाते तो हम अन्य लोगों की सलाह लेते हैं और कई बार दूसरे से ली कई सलाह कारगर होती हैं।
वहीं एक जानेमाने व्यक्ति हैं जो कि आपको भविष्य में एक कामयाब इंसान बनने का तरीका बता रहे हैं। यह हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स। बिल गेट्स ने ट्विटर के जरिए युवाओं को कामयाब होने का मंत्र दिया। बिल गेट्स 14 ट्वीट कर ग्रेजुएट्स बच्चों को तरक्की करने के तरीके बता रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में बिल ने लिखा ग्रेजुएट बच्चे अक्सर मुझसे करियर को लेकर सलाह मांगते रहते है। उन्होंने आगे लिखा आज के समय की बात करें तो, मैं उर्जा और बायोसाइंस जैसे विषय का ज्यादा तवज्जों दूंगा क्योंकि ये दोनों ऐसी फील्ड हैं जिनके द्वारा एक बड़ा प्रभाव डाला जा सकता है।
2/ AI, energy, and biosciences are promising fields where you can make a huge impact. It's what I would do if starting out today.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
कुछ समय पहले की बात करें, जब मैंने अपना कॉलेज खत्म किया था तो ऐसी बहुत ही कम चीजें थी जिनके बारे में मैं जानता था। जैसै कि बुद्धिमता कई प्रकार की होती है।
4/ E.g. Intelligence takes many different forms. It is not one-dimensional. And not as important as I used to think.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
मुझे एक बात का बहुत मलाल है कि जब मैंने स्कूल खत्म किया तो मैं दुनिया की अक्षमता के बारे में बहुत ही कम समझता था, इसे समझने में मुझे दशकों लग गए।
6/ You know more than I did when I was your age. You can start fighting inequity, whether down the street or around the world, sooner.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
इस बीच आपको कई ऐसे लोग मिलते हैं, जो आपको उकासएंगे, आपको चुनौती देंगे, आपको ज्ञान देंगे और आपको अपना बेहतरीन करके दिखाने के लिए जीवन में प्रेरित करेंगे। मेरे लिए यह काम मेलिंडा गेट्स ने किया। मैं अपनी खुशी इससे मापता था कि लोग मेरे करीब रहें, मुझे खुशी दें और मुझसे प्यार करें।
8/ Like @WarrenBuffett I measure my happiness by whether people close to me are happy and love me, & by the difference I make for others.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
मेलिंडा और वॉर्रन बफेट का नाम लिखकर बिल ने लिखा कि अगर मैं तुम दोनों को ग्रेजुएयशन का गिफ्ट देना चाहूं तो मैं स्टीवन पिंकर की ‘द बेटर ऐंजल ऑफ नेचर’ देना चाहूंगा, ऐसी प्रेरणादायक किताब अबसे पहले मैंने कभी नहीं पढ़ी।
9/ If I could give each of you a graduation present, it would be this–the most inspiring book I've ever read. pic.twitter.com/P67BuvpELJ
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
बिला ने अपने ट्वीट में लिखा पिंकर ने अपनी इस किताब में बताया है कि कैसे दुनिया बेहतर होती जा रही है। यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन यह सच्चाई है। यह समय अभी तक के इतिहास का सबसे शांतपूर्ण समय है।
11/ That matters because if you think the world is getting better, you want to spread the progress to more people and places.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
इसका मतलब यह नहीं कि जिन गंभीर मुद्दों को सामना हम कर रहे हैं उन्हें तुम नजरअंदाज कर दो। इसका मतलब है कि तुम्हें विश्वास होना चाहिए कि वे मुद्दे जल्द ही सुलझा दिए जाएंगे। यह दुनिया की तरफ मेरा दृष्टिकोण हैं। यह समय मुझे मजबूत बनाता है और यही कारण है कि मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मैं समझता हूं कि आप लोगों को भी अच्छे करियर के लिए यही तरीका अपनाना चाहिए।
13/ This is the core of my worldview. It sustains me in tough times and is the reason I love my work. I think it can do same for you.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
यही सही समय है खुद को जगाने का और मैं आशा करता हूं कि यह सब जानकर आप जरूर बेहतरीन करके दिखाओगे।
14/ This is an amazing time to be alive. I hope you make the most of it.
— Bill Gates (@BillGates) May 15, 2017
