कुत्ते की वफादारी की सैकड़ों कहानियां आपने सुनी होंगी। ऐसी ही कुत्ते की वफादारी की दिल को छू जाने वाली कहानी हम आपको बता रहे हैं। ये कहानी है मलेशिया की। यहां इसी महीने एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इस महिला ने बॉबी नाम का एक कुत्ता भी पाल रखा था। महिला की मौत के बाद इस पालतू जानवर की भावनात्मक प्रतिक्रिया आपको झकझोर के रख देगी। दरअसल ये कुत्ता इस महिला के अंतिम संस्कार में शिरकत करने के लिए लगभग 4 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सेमेट्री पहुंचा, यहीं नहीं एक बार तो ये कुत्ता कब्र में अपनी मालिकन की लाश के साथ ही बैठ गया था।
मलेशियाई वेबसाइट द डोडो डॉट कॉम के मुताबिक, ‘पूरे दिन ये कुत्ता महिला के कब्र पर बैठा रहा और अपने आसपास से बेखबर अपनी मालकिन की अंतिम यात्रा का गवाह बना। मृतक महिला के परपोते लेओंग खाई वाई ने इस वेबसाइट को बताया कि, ‘हमलोग एंबुलेंस से डेडबॉडी को लेकर सेमेट्री आ रहे थे तभी मैंने खिड़की से देखा था सड़क के किनारे बॉबी दौड़ता हुआ हमारे पास आ रहा है, वो हाफ रहा था लेकिन रुक नहीं रहा था, वो एक बार तभी रुका जब सेमेट्री पहुंच चुका था। लेओंग ने कहा कि किसी को नहीं पता था कि ये हमारे पीछे पीछे आ रहा है। एक बार सेमेट्री पहुंचकर बॉबी कब्र के पास बैठ गया, एक पल को तो वो ताबूत के साथ कब्र में बैठना चाहता था, लेकिन लोगों ने उसे हटाया, और जब तक अंतिम संस्कार की रस्म पूरी नहीं हो गई वो वहीं बैठा रहा।
देखें संबंधित वीडियो
इस डॉगी की ये कहानी उस गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां के लोगों का कहना है कि पहली बार उन्होंने एक अपने मालिक के कुत्ते की इस कदर दीवानगी देखी है। फिलहाल अब ये कुत्ता लेओंग की फैमिली का सदस्य बना चुका है। और लेंओंग के परिवार वाले इस कुत्ते को इस बुजुर्ग महिला की तरह ही प्यार और दुलार दे रहे हैं।
