Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या का शुभारंभ आज शाम से हो रहा है, 29 जनवरी यानी कल बुधवार को अमृत स्नान पर के अवसर पर लगभग 12 करोड़ लोग संगम नगरी प्रयागराज जा सकते हैं। रेलवे ने इसके लिए कमर कस ली है हालांकि अभी भी कई स्टेशन पर भारी भीड़ ट्रेन में चढ़ने के लिए मशक्कत करती नजर आ रहे हैं, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि यह तो डराने वाली भीड़ है, अभी कुंभ मत जाना।
दरअसल, महाकुंभ के लिए प्रयागराज से हर चार मिनट में एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, अलग-अलग राज्यों सहित विदेशी श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्नान के लिए घाट तक पहुंचने के लिए अलग-अलग कई रास्तें बनाए गए हैं। घाट पर जो जिस दिशा से घुसेगा वह उसी रास्ते लौटकर घाट पर स्नान करेगा और घऱ लौटेगा। भीड़ पर नियंत्रण के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।
मौनी अमावस्या के लिए देश के अलग-अलग शहरों में रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। ट्रेनें ठसाठस भरी हुई है, स्टेशनों पर ट्रेनों में घुसने से लेकर सीट पाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। लोगों को ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं मिल रही है। लोग सिर पर सामान रखकर किसी भी तरह से ट्रेनों में घुसने को तैयार हैं।
पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार झारखंड उड़ीसा के श्रद्धालू ट्रेन पकड़ने के लिए इधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय जंक्शन) पहुंच रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का वीडियो हैरान करने वाला है क्योंकि यहां हजारों की भीड़ ट्रेन का इंतजार करती दिख रही है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस तैनात है।
झांसी से संगम की ओर जाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रेन पर ही हमला कर दिया। यह हमला हरपालपुर स्टेशन पर किया गया। भीड़ ने पथराव किया औऱ तो़ड़फोड़ की। जब हमला हुआ तो बोगियों में यात्री सवार थे वे घबरा गए। इस हमले के कई वीडियो वायरल हैं।
मौनी अमावस्या को लेकर क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम?
मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, यातायात पुलिस और विशेष डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है।
द्विवेदी ने यह भी बताया कि 29 जनवरी को पड़ रही मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं और गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें। अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं और यदि वे मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपनी लेन में बने रहें और वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर श्रद्धालु नजदीकी सेक्टर में बने अस्पताल में जांच कराएं। द्विवेदी ने कहा कि स्नान के लिए जाते समय बैरिकेडिंग और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें और जल्दबाजी व धक्का मुक्की करने से बचें। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं से आग्रह है कि सभी घाट संगम घाट हैं और वे जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें। श्रद्धालु कहीं एक साथ एक स्थान पर ना रुकें और किसी भी स्थिति में आने और जाने वाले श्रद्धालु आमने-सामने ना आएं। साथ ही मेले में अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर फैलाए गए किसी भी भ्रम को सच ना मानें।”