अकसर देखा गया है कि धर्म को ढाल बना कर कई बार बहुत सारे लोग जहालत वाले काम करते हैं। शायद इसीलिए कहा गया है कि समय के साथ-साथ इंसान को अपने धर्म में मौजूद रूढ़िवादी तत्वों को कम करते जाना चाहिए। आपने देखा होगा कि बहुत सारे धर्मों से ढेरों ऐसी कुप्रथाओं का अंत हुआ है जो ना जाने कब से चली आ रही थीं। लेकिन आज भी कई ऐसी कुप्रथाएं मौजूद हैं जिन्हें खत्म करने को लेकर अकसर बहस देखने को मिलती है। सोशल मीडिया के सशक्त होने से आए दिन ऐसे ढोंगी बाबाओं, मौलानाओं या फिर धर्मगुरुओं के वीडियोज सामने आते रहे हैं जो धर्म के नाम पर अपने कौम के लोगों को बेवकूफ बनाए रखना चाहते हैं ताकि उनकी दुकानें चल सकें। हाल ही में एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक इस्लामिक धर्मगुरू मंच से लोगों को ‘ज्ञान’ बांटते दिख रहे हैं। ये मौलाना लोगों से अपील कर रहे हैं कि सिर्फ एक महिला से निकाह करोगे तो कैसे चलेगा..हर मर्द को ज्यादा से ज्यादा शादियां करनी चाहिए। वीडियो में ये मौलाना कहते दिख रहे हैं कि जैसे-जैसे कयामत के दिन पास आएंगे वैसे-वैसे मर्दों की संख्या कम और औरतों की तादाद बढ़ती जाएगी। ये कह रहे हैं कि कयामत के करीब के दिनों में एक-एक मर्द को 50-50 औरतें मिलेंगी। ये मौलाना यह भी कह रहे हैं कि अगर औरतें ज्यादा हो जाएंगी और हम एक ही औरत के साथ शादी करेंगे तो बाकियों की क्या होगा। देखें पूरा वीडियो:

 

इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो ये लिख रहे हैं कि मौलाना सही तो बोल रहे हैं। ये लोग लिख रहे हैं कि मौलाना जो बातें बोल रहे हैं उसमें किसी तरह की कोई गलत बात नहीं है।

 

वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि ऐसे ही मौलानाओं के कारण इस्लाम पर लोग सवाल उठाते हैं और मजाक बनाते हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि ऐसे मौलानाओं की खाल चमड़ी उधेड़ देनी चाहिए।