डॉग को इंसान का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है, लेकिन हर डॉग और आदमी के बीच ऐसी बॉन्डिंग देखने को नहीं मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया में हुए एक वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक दिन के अंदर उस वीडियो को पचास लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो कंगारू और एक इंसान के बीच लड़ाई का है। अपने कुत्ते को बचाने के लिए यह शख्स गुस्साए कंगारू से भिड़ जाता है। वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि जंगल में एक कंगारू ने कुत्ते को गर्दन से दबोच रखा है। यह देखकर कुत्ते के मालिक तुरंत भागते हुए वहां पहुंचता है और कंगारू के चुंगल से डॉगी को आजाद कराता है। इससे गुस्साया कंगारू दोनों पैरों पर सीधे खड़ा होकर उस शख्स से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है।
लड़ाई के लिए तैयार कंगारू खतरनाक पोज में आ जाता है। कुत्ते के मालिक और कंगारू के बीच लड़ाई होती है। वह कंगारू के मुंह पर एक पंच धर देता है। साथ ही अपने कुत्ते को गाड़ी में वापस जाकर बैठने का निर्देश देता है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद भी वापस ट्रक की तरफ भागता है। रविवार को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
गौरतलब है कि मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते जानवरों से लड़ गया हो, इस तरह की खबरें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन कुत्ते के लिए इस तरह मालिक का किसी जानवर से भिड़ जाने का मामला शायद पहली बार सामने आया हो। कुछ महीने पहले भुवनेश्वर से 400 किमी दूर गजापति जिले के रायगढ़ ब्लॉक में देखने को मिला था कि एक कुत्ता अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाने के लिए चार कोबरा सांपों से लड़ गया था। 4 कोबरा सांप घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर की हिफाजत कर रहे कुत्ते ने उन्हें रोका। जिसके बाद उनके बीच भयंकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई की गवाही आंगन तक बिखरा खून दे रहा था। सुबह जब घरवाले उठे तो आंगन में चारों सांप और कुत्ते का शव पड़ा हुआ था।
वीडियो: कुत्ते को बचाने के लिए कंगारू से लड़ गया यह शख्स
https://www.youtube.com/watch?v=2b26bi1wDVY