केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाल में ट्वीट करके उन महिलाओं की मदद करने की बात कही जिनको सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा, भद्दे मजाक का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस मामले में सबसे पहला मजाक उन्हीं का बन गया। उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर एक शख्स ने ट्वीट किया, ‘लड़के और आदमी मेरे मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आते तो मैं उनकी कोई मदद नहीं कर सकती।’

जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया उसपर मेनका की ही फोटो लगी थी और नाम भी उन्हीं का लिखा था। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय ने इस ट्वीट का संज्ञान लिया। मंत्रालय की तरफ से कड़ी कार्रवाई की बात करने पर वह ट्वीट और अकाउंट दोनों डिलीट कर दिए गए।

मेनका गांधी ने इस मामले पर ज्यादा कुछ ना बोलते हुए बस इतना कहा कि उनका काम महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाना है और इसके लिए वह सब कर रही हैं।

मेनका गांधी ने यह ट्वीट किया था।

कुछ लोग मेनकाके इस प्रस्ताव से खुश भी नहीं हैं। लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए-