एक शख्स दो बड़ी तलवारों से संतरे और कुछ फलों को हवा में उड़ते हुए काटने की कोशिश करता है लेकिन संतरे की जगह उसकी उंगलियां ही कट जाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोग लगातार शेयर कर रहे हैं। वीडियो के साथ ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई है। डेली मेल से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अगस्त के महीने में पोस्ट किया गया था। वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स का हाथ खून से सना होता है और वह रो रहा होता है। डेली मेल के मुताबिक, वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम लांस है। वीडियो की शुरुआत में लांस खुशी से तलवारों को पकड़कर खड़ा दिखाया गया है। इसके बाद दूसरी शख्स उसकी तरफ एक-एक करके संतरे और कुछ फल फेंकना शुरू करता है। एक दो को तो लांस काटने की कोशिश करता है लेकिन इसके बाद शख्स फल को कुछ ऊंचाई पर फेंक देता है जिसे काटने के लिए लांस उठाता तो है लेकिन अपने ही हाथ को काट बैठता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि हाथ कटने के बाद लांस इधर-उधर भागता फिरता है। वह चिल्ला रहा होता है कि ‘हे भगवान यह क्या हो गया।’ इसके बाद वह नीचे लेट जाता है और बेहोश होने लगता है। लेकिन वहां मौजूद लोग उसे किसी तरह संभालते हैं और इलाज के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचा देते हैं। हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद लांस ने अपनी चोटें दिखाई भीं थी। देखिए वीडियो-
ऐसी ही ट्रेंडिग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
https://youtu.be/fVzeU85B0Ok
