प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को बताया था कि Man vs Wild की शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स को उनकी हिंदी कैसे समझ आई? इसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इंटरनेट यूजर्स ने पीएम मोदी के जवाब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नए सवाल खड़े कर दिए और साथ ही तंज भी कसे। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि बेयर ग्रिल्स को हिंदी समझने में टेक्नोलॉजी ने मदद की, शूटिंग के दौरान उनके कान के पास एक ऐसी डिवाइस लगी थी हिंदी को तुरंत अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देती थी। यह जवाब वायरल होते ही लोगों ने यूं प्रतिक्रियाएं दीं।

‘बेयर ग्रिल्स नहीं माने तो भारत विरोधी कहलाएंगे’: शिवराज नाम के एक यूजर ने कहा, ‘कॉर्ड-लेस डिवाइस इंटरनेट की मदद से काम करती है? जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नेटवर्क रेंज है क्या?’ वहीं एक शख्स ने लिखा कि अब जो अगर बेयर ग्रिल्स ने कह दिया कि उनके कानों में ऐसी कोई डिवाइस नहीं थी तो लोग उन्हें भारत विरोधी कहेंगे।

पीएम मोदी के जवाब पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी’: अभिषेक कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह बताने के लिए शुक्रिया। अब अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आएगी।’ इसी तरह गुलशन अरोरा नाम के एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी के सवाल पर जवाब पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘बेयर ग्रिल्स के दोनों कान दिखाने के लिए धन्यवाद। उनके कानों पर यह डिवाइस ठीक उसी तरह लगी देखी जा सकती है जैसे हमारे आसपास विकास।’
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम

गौरतलब है कि 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर रिलीज हुए इस एपिसोड ने ‘सुपर बाउल 53’ को पछाड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था। इस दौरान उन्होंने कई रोचक काम किए।