राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम के जरिए भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सरकार से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को कहा। हालांकि कार्यक्रम जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के बजाय दूसरी दिशा में ज्यादा जाता हुआ दिखा। कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने एक विशेष समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा कि कट्टरपंथी मजहबियों से बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि चीन में प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते है जबकि भारत में प्रति मिनट 29 बच्चे जन्म ले रहे हैं।

इस दौरान एक न्यूज वेबसाइट के मुस्लिम रिपोर्टर ने जब लोगों से जनसंख्या कानून पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उनमें से अधिकतर लोगों ने एक विशेष समुदाय को जनसंख्या बढ़ोतरी का जिम्मेदार माना है। द प्रिंट के रिपोर्टर शाहबाज अंसार ने जब एक ऐसे ही शख्स से सवाल पूछा तो उसने सीधा जवाब दिया कि जनसंख्या बढ़ोतरी मुसलमानों की एक सोची समझी साजिश। शख्स ने कहा, ‘जनसंख्या बढ़ाकर मुस्लिम भारत पर कब्जा करना चहाते हैं। इसलिए मुस्लिम औरतें ज्यादा बच्चे पैदा कर रही हैं।’

कार्यक्रम में शामिल एक ऐसे ही शख्स ने जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर कहा, ‘इनको (मुसलमानों) सुधारने का एक ही तरीका है कि मानव अधिकार कम किए जाएं।’ एक अन्य शख्स ने रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी आने वाली पीढ़ी इन्हीं मुसलमान के नीचे काम करेगी। भविष्य में मोदी जैसा नहीं बल्कि ओवैसी जैसा देश का प्रधानमंत्री होगा।’ एक अन्य शख्स ने कहा कि जैसे मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है उस हिसाब से 2019 में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं बन सकेगा। एक शख्स ने कहा कि 2050 में मुस्लिमों की संख्या हिंदुओं से अधिक हो जाएगी।

यहां देखें वीडियो-