बंदर के साथ मसखरा व्यवहार एक शख्स के लिए महंगा पड़ गया। चीन के फूजियान में एक टूरिस्ट ने वाटर पूल के किनारे बैठे एक बंदर के साथ मस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद जो कुछ हुआ उसे ये सैलानी आसानी से भूल नहीं पाएगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर वाटरपूल की रेलिंग पर एकदम किनारे बैठा दिख रहा है। एक सैलानी चुपके से बंदर को धक्का देकर पूल में गिरा देता है। बंदर पानी में गिर तो जाता है लेकिन बिजली की तेजी से बाहर छलांग लगाता है और सैलानी पर हमला कर देता है। बंदर के आक्रमण को देखते हुए सैलानी भागकर अंदर घुस जाता है। लेकिन बंदर उसका वहां भी पीछा करता है। वीडियो से लगता है कि अपने साथ हुए इस हरकत पर बंदर बेहद खफा है। वीडियो में बंदर सैलानी पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। बंदर से बचने के लिए सैलानी को मंदिर के अंदर छिपना पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि अपने साथी की सहायता के लिए एक दूसरा बंदर भी आ जाता है और सैलानी पर झपट पड़ता है।

हैरानी की बात यह है कि इस दौरान बगल में कई दूसरे टूरिस्ट बैठे हैं और बंदर को देखकर हंसते हैं लेकिन बंदर उन्हें कुछ नहीं करता है। इस घटना में सैलानी को मामूली चोट आई है। हालांकि बंदरों को कुछ नहीं हुआ। पर्ल वीडियो के मुताबिक इस वीडियो को 23 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया है। ये वीडियो चीन के फूजियान प्रांत के देहुआ क्षेत्र का है। पूरी घटना एक मंदिर में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर वहां बैठे दूसरे टूरिस्ट बंदर को भगाने में इस सैलानी की मदद नहीं करते तो मामला बिगड़ सकता था। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों पर निगाह रखनी शुरू कर दी है। साथ ही सैलानियों को ताकीद की है कि वे बंदरों के साथ ऐसी हरकतें ना करें।