प्यार, शादी जिंदगी के कुछ यादगार लम्हे होते हैं। जिन्हें हर कोई यादगार बनाना चाहता है। पहली बार जब आप अपने होने वाले पार्टनर को प्रपोज करते हैं तो इसे यादगार बनाना चाहते हैं। लम्हें को यादगार बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया टीआरटी के पत्रकार यूसुफ एकोन ने। यूसुफ एकोन ने अपनी गर्लफ्रेंड को मक्का के ग्रैंड मस्जिद के सामने प्रपोज किया। अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद यूसुफ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ लोगों को यूसुफ की हरकत पसंद नहीं आ रही। कई लोगों ने लिखा है कि ऐसे पवित्र स्थल पर इस तरह की हरकत करना सही नहीं है।
यूसुफ एकोन तुर्की के रहने वाले हैं। उन्होंने काबा में अपने परिवार के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि यूसुफ ने अपनी जेब से एक अंगूठी निकाली और कहा कि अपने प्यार का इजहार किया। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड हंसने लगी और कहा कि अगर आप चाहते हो कि मैं हां कंरु तो घुटनों पर बैठकर मुझें प्रपोज करो। जिसके बाद यूसुफ अपने घुटनों पर बैठ गए और फिर प्रपोज किया, जिसके बाद अंगूठी पहना दी। अंगूठी पहने के बाद यूसुफ की गर्लफ्रेंड काफी खुश नजर आई। वीडियों में दिख रहा है कि एक महिला आती है और दोनों को आशीर्वाद देती है।
https://www.youtube.com/watch?v=pBykCdKG2mo
सोशल मीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर यूसुफ एकोन को ये वीडियो अपने अकाउंट से हटना पड़ा। सोशली मीडिया पर तुर्की टीवी चैनल से यूसुफ से निकालने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा है कि, ”यह हरम है। इन दोनों को इसके लिए सजा देनी चाहिए। दोनों को सजा देने के लिए फतवा जारी करना चाहिए। साथ ही मांग की गई है कि ऐसा हरकत मस्जिद में दोबारा नहीम होनी चाहिए। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा है कि विदेशी मानसिकता ने हमें बहुत खराब कर दिया है।
सोशल मीडिया पर विरोध के बीच एक यूजर ने लिखा है कि “अल्लाह उन्हें आशीर्वाद दे और उन्हें माफ कर दें क्योंकि उन्होंने 5 सितारा होटल या अन्य का चयन ना करके पवित्र स्थान को चुना है

