42 साल के एक शख्स की पुलिसवाले से ऐसी बहस हुई कि उसने बीच सड़क पर पुलिसवाले के सामने ही खुद को आग लगा ली। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी और फिर वीडियो वायरल हो गई। शख्स फिलहाल जख्मी हालत में हॉस्पिटल में है। उसके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका है। यह मामला टर्की का है।

किस बात पर हुई थी लड़ाई: पुलिसवाले के मुताबिक, उस शख्स ने गाड़ी गलत जगह लगा रखी थी जिसकी वजह से ट्रैफिक की आवाजाही में परेशानी हो रही थी। जब पुलिसवाले ने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो उसने लड़ाई शुरू कर दी। लड़ाई हद से ज्यादा बढ़ गई तो शख्स ने अपने पास से एक बोतल निकाली और उसके अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। देखते ही देखते वह शख्स जलने लगा। लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग को शांत कर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को इतना ही पता चला है कि शख्स तीन बच्चों का पिता है और उसका कुछ दिन पहले ही तलाक हुआ है।

https://youtu.be/avogTFKK5Kk