मलेशिया में 41 साल के शख्‍स के 11 वर्षीय लड़की से शादी करने का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध हो रहा है। शादी के बाद बच्‍ची का हाथ थामे चे अब्‍दुल करीम की तस्‍वीर ऑनलाइन शेयर कर लोग गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं। मिररडॉटकोडॉटयूके ने स्थानीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि अब्‍दुल की पहले से दो बीवियां हैं और 5 से 18 वर्ष के आयु के 6 बच्‍चे हैं। दुल्‍हन के परिवार का कहना है कि उन्‍होंने इस शर्त पर शादी की है कि लड़की 16 की होने तक उन्‍हीं के साथ रहेगी। दूल्‍हा स्‍क्रैप रबर का कारोबारी है और अपेक्षाकृत अमीर है।

विवाद होने पर अब्‍दुल से बार्नियो पोस्‍ट से बातचीत में यह कहा कि उसने भागकर नहीं, लड़की के परिवार की रजामंदी से शादी की है। उन्‍होंने कहा, ”उसे (दुल्‍हन) तीसरी पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार करने के बाद सोशल मीउिया में अपनी आलोचना और मुझपर लग रहे आरोपों से बेहद दुखी हूं।” अब्‍दुल ने यह भी कहा कि वह 16 वर्ष की होने तक लड़की के साथ नहीं रहना चाहता और तभी वह मैरिज सर्टिफिकेट हासिल करेगा।

मलेशिया में विवाह की कानूनी उम्र 18 वर्ष है। हालांकि राज्‍य के मुख्‍यमंत्रियों की अनुमति से लड़कियों की शादी 16 वर्ष की उम्र में भी की जा सकती है। इस्‍लामिक नियमों के अनुसार, लड़कियों के लिए विवाह की उम्र 16 साल है। शरिया कोर्ट की अनुमति के बाद, इससे कम उम्र की लड़कियों से शादी भी की जा सकती है।

दूल्‍हे का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया और वह लड़की के 16 साल की होने के बाद ही उसके साथ रहेगा। (Photo : Twitter)

कई मलेशियाई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर गुस्‍सा जाहिर किया है। @faizalhamssin ने लिखा, ”इस शख्‍स को इस लड़की से शादी की इजाजत देकर, हमने उस बच्‍ची का बचपन छीन लिया है। हमें बाल विवाह को खत्‍म करना चाहिए।” घटना पर विवाद के बाद, महिला, परिवार एवं समुदाय विकास मंत्रालय ने कहा कि वह धार्मिक काउंसिलों संग मिलकर इस कुप्रथा का अंत करना चाहती है।