Maha Kumbh Stampede Viral Video: मौनी अमावस्या बुधवार तड़के महाकुंभ में हुई भगदड़ से जुड़ी कई वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो दिल को दुखाने वाले हैं। वायरल वीडियो में लोगों की चप्पलें, बोतलें, कपड़े औऱ बाकी के सामान लावारिस पड़े हैं।

हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, हालात वहां के हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, जो लोग मां गंगा के जिस घाट के पास हैं वहीं स्नान करें और संगम की तरफ जाने की कोशिश न करें।

विचलित करने वाला वीडियो वायरल

इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का दिल बैठ जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला घायल परिजन की जान बचाने के लिए अपने मुंह से उसे सांस दे रही है। वह बेबस है भगदड़ के बीच उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे। वह कैसे भी करके शख्स की जान बचाने की कोशिश कर रही है इसलिए अपने मुंह से उसे ऑक्सीजन दे रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो महाकुंभ हादसे का सबसे दर्दनाक पलों में है।

लोग इस वीडियो को देखकर दुख जाहिर कर रहे हैं मगर जिस पर बीतती है वही अपनी तकलीफ समझ सकता है, इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है।

Mahakumbh Stampede: ‘VIP कल्चर के चक्कर में मेले का सत्यानाश…’, भगदड़ से एक दिन पहले का वीडियो वायरल