Mahakumbh Inspector Anjani Rai Died: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा अंजनी राय की बुधवार दोपहर संगम तट पर तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। वे बहराइच जिले में पोस्टेड थे, महाकुंभ के लिए उनकी विशेष ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असल में बुधवार को ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को भगदड़ की खबर के बीच जब दारोगा की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई तो खबर फैल गई कि हादसे में उनकी जान चली गई, जबकि हादसे से उनकी मौत का कोई कनेक्शन नहीं है। तबीयत खराब होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया। मामले में अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की नियुक्ति बहराइच जिल में थी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मीडिया को बताया , “बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में तैनात उपनिरीक्षक अंजनि राय की आज (बुधवार) दोपहर करीब 12.00 बजे ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।”
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गई और रायके परिजन मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने बताया कि संबंधित थाना स्तर से पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है और जिला पुलिस प्रयागराज में पुलिस के सम्पर्क में है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “1976 में जन्मे अंजनि कुमार राय की उम्र करीब 49 साल थी। मूल रूप से वह गाजीपुर जिले के निवासी थे लेकिन वर्तमान समय में उनका परिवार गोरखपुर में रह रहा था।”
नौ थानों के रहे प्रभारी
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राय ने 1995 में आरक्षी के तौर पर पुलिस की नौकरी शुरू की थी और करीब 30 वर्ष के अपने सेवाकाल में वह आठ से नौ थानों के थाना प्रभारी रहे थे। उन्होंने यह भी आगे बताया कि बहराइच में वह थाना हरदी, थाना बौंडी, त्रिनेत्र प्रकोष्ठ जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। अधिकारी ने बताया कि राय, महाकुंभ में विशेष ड्यूटी पर वहां झूंसी थाने में तैनात थे। य़ह खबर फेक है कुंभ भगदड़ में उनकी जान चली गई।