मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक सात साल के मासूम पर चार आवारा कुत्तों ने मिलकर धावा बोल दिया। कहा जा रहा है कि ग्वालियर में डॉग बाइट की यह सबसे खतरनाक घटना है। एलकेजी में पढ़ने वाला बच्चा मंदिर जा रहा था तभी उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा पन्ना का रहने वाला है, घटना सचिन तेंदुलकर रोड स्थित सारदा बालराम आवासीय स्कूल के पास हुई।
कुत्तों के हमले में मासूम के शरीर पर 17 जख्म हुए हैं, मासूम की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को 107 टांके लगाने पड़े। 6 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने बड़ी मुश्किल से मासूम की जान बचाई। फिलहाल मासूम को जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल मासूम खतरे से बाहर है।
कुछ दिन पहले ही राजस्थान के अलवर में आवारा कुत्तों के हमले की खबर सामने आई थी, यहां 5 साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला बोल दिया था। कुत्तों ने मासूम के सिर, हाथ, कमर व पैर में इतनी बेरहमी से नोंचा औऱ काटा था, बच्चे के शरीर का मांस बाहर लटक गया था।