अभी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को बने एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। लेकिन सरकार अपने कामकाज के ढंग को लेकर मीडिया में लगातार सुर्खियां बटौर रही है। जहां एक तरफ प्रदेस के अवैध बूचड़खानों के खिलाफ पुलिस जमकर कार्रवाई कर रही है तो वहीं पुलिस प्रदेस के कई शहरों में ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ बनाकर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई भी करती नजर आ रही है। हालांकि इस पूरी कार्रवाई में ये भी शिकायत सामने आ रही है कि अपनी मर्जी से बैठे या निर्दोष लड़कों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस मुद्दे पर कई न्यूज चैनल पर गर्मागर्म बहस हुई। ऐसी ही चैनल की बहस में शामिल हुए हिंदू महासभा के नेता अजय गौतम ने दावा किया एंटी रोमियो स्क्वाड के माध्यम से लव जिहाद की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। अजय गौतम के अनुसार राज्य में नाम बदलकर हिंदु लड़कियों को प्रेम में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
Police have taken up a good step to protect women: Ajay Gautam, Hindu Mahasabha on anti-Romeo squad #NEWSROOM
LIVE https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/lnYbMQe4uk— IndiaToday (@IndiaToday) March 22, 2017
ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है। हालांकि चर्चा में शामिल दूसरे लोगों ने इसे मॉरल पुलिसिंग और हिंदू एजेंडा के तहत किया जा रहा कदम बताया। सरकार के इस फसैले का व्यापक असर क्या होता है ये तो कुछ दिनों में साफ हो पाएगा। हालांकि राज्य की पुलिस के तेजी जरूर आ गई है। बुधवार रात को बनारस में खुले में शराब पी रहे लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं राज्य के आईजी ने पुलिस को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध मामलों का फॉलो-अप, भूमि माफिया की गतिविधियों की जांच और अवैध शराब पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
.@ansarraza16 takes a dig at RSS & PM @narendramodi on anti-Romeo squad #NEWSROOM
LIVE https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/dwBuCwbak6— IndiaToday (@IndiaToday) March 22, 2017
People like @ansarraza16 & lawyers like @karunanundy have trivialised rape issue: @Sanju_Verma_ #NEWSROOM pic.twitter.com/ixGaokqlAd
— IndiaToday (@IndiaToday) March 22, 2017

