गुजरात के एक गांव में एक मादा शेर मोहल्ले की सड़कों पर घूमती हुई नजर आई है। घटना अमरेली के सासन गीर के वीरपुर गांव की है जहां पर यह मादा शेर गांव के एक मोहल्ले में घूम रही है। इसका वीडियो समाचार एजंसी एएनआई पर उपलब्ध है। वीडियो में मादा शेर मोहल्ले की सड़कों पर भागती हुए नजर आ रही है, जिससे खौफज़दा हुए गांव के लोग भी अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो काफी ऊंचाई से शूट किया गया है जिसमें मादा शेर की साफ तस्वीरें दिख रही हैं। वहीं ऐसी खबरें भी मिल रही हैं कि मादा शेर काफी समय से मोहल्ले में घूम रही थी। इसके अलावा शेरनी के एक मवेशी को मारकर, उसे मोहल्ले में ही बैठकर खाती हुई तस्वीरें भी मिली हैं। वहीं शेरनी के हमले से किसी इंसान के घायल होने या मौत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

देखें वीडियो