गुजरात के गिर में से एक और शेर कम हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ गुजरात के टूरिज्म प्रमोशनल एड में काम कर चुके शेर मौलाना की मृत्यु हो गई है। “खुशबू गुजरात की” विज्ञापन में अमिताभ बच्चन दिखाई देते हैं जो कि गिर के जंगलों में कई शेरों को देखते हुए नजर आते हैं।

विज्ञापन में कुल आठ शेर दिखाए जाते हैं जिनमें से एक मौलाना भी था। 2010 में अमिताभ बच्चन ने मौलाना को देखने के बाद अपने ब्लॉग पर भी शेरों के बारे में लिखा था। अमिताभ बच्चन उस दृश्य के बारे में लिखते हैं जिसमें शेर एक-एक करके सामने आते हैं और पानी पीते हैं। मौलाना की मृत्यु की जानकारी चीफ फॉरेस्ट कंसर्वेटर ए पी सिंह ने जानकारी दी बीते गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि गुजरात टूरिज्म के एड में दिखने वाला मौलाना अब नहीं रहा। उन्होंने यह भी बताया कि शेर को “मौलाना” का नाम उसकी लुक्स की वजह से दिया गया था। उसकी उम्र 16 साल की थी और बीते 10 दिनों से उसका इलाज चल रहा था।

देखें विज्ञापन: खुशबू गुजरात की। (Source:youtube/HANIF KHOKHAR)