दुनिया भर की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर की चीफ ह्यूमन रिसॉर्सेज ऑफिसर लीना नायर अब फ्रांस की लग्जरी कंपनी Chanel की ग्लोबल सीईओ का पद संभालेंगी। उन्होंने यूनिलीवर के एचआर के पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है लीना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट लीना नायर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूलिंग करने वाली लीना नायर ने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से MBA किया। बता दें लीना अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट थीं।

ट्रेनी से CHRO तक का सफर: लीना के सफर की शुरुआत हर किसी को प्रेरणा देती है। लीना ने 1992 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में काम शुरू किया था। बाद वो इस कंपनी में 2016 तक CHRO के पोस्ट तक पहुंच गईं। वहीं यूनिलीवर से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहेगा कि मैंने यूनिलीवर में काम किया। मुझे यहां बहुत प्यार और सम्मान मिला।

2013 में हुईं लंदन शिफ्ट: 53 वर्षीय लीना नायर ने लिखा Chanel एक प्रतिष्ठित कंपनी है। इसके साथ जुड़ना गर्व की बात है। 2013 में भारत से लंदन शिफ्ट हो चुकीं लीना को पिछले महीने फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था। Chanel ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयों को लेकर लीना ने सभी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि सभी को जवाब देना मुश्किल है। लेकिन हर एक व्यक्ति का कमेंट मैं पढ़ रही हूं। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।

Chanel का ग्लोबल सीईओ बनने के बाद लीना नायर उन भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो भारतीय मूल होते हुए दुनिया की दिग्गज कंपनियों को लीड कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नये सीईओ बनाये गये हैं। इससे पहले गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और पेप्सिको की इंद्रा नूई जैसे भारतीय नाम दुनियाभर में अपनी चमक बिखेर रहे हैं।