इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शेर महिला समेत दो शिकारियों को खदेड़ते नजर आता है। इसे यूट्यूब पर जेडेन टेनर नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। साथ ही #StopTrophyHunting हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। 7 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को गुरुवार दोपहर तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
READ ALSO: VIRAL VIDEO: जब चिड़ियाघर में शेर से हुआ बच्चे का सामना

बताया जा रहा है कि वीडियो साउथ अफ्रीका का है। वीडियो में दिखता है कि बंदूक के साथ एक महिला और एक पुरुष एक शेर के शव के साथ खड़े हैं। महिला शेर के साथ फोटो खिंचवा रही है। तभी वीडियो में एक दूसरा शेर नजर आता है और उन पर झपट्टा मारता है। शेर जमीन पर रखे कैमरे को पार करके पीछे चला जाता है। बैकग्राउंड में महिला के चीखने, गोली चलने और कार ड्राइव किए जाने की आवाज सुनाई देती है। बाद में शेर वापस कैमरे में नजर आता है। साफ नजर आता है कि उसे शिकारियों की गोलियां नहीं लगीं। हालांकि, यह पता नहीं चलता कि वीडियो में दिखने वाले दोनों लोगों का क्या हुआ।
हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठा रहे हैं। वे इसे फर्जी बता रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें