उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को देखकर विपक्षी नेता और दल परेशान है। यूपी की जनता ने बीजेपी को रिकॉर्ड बहुमत देकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को करारा जवाब दिया। चुनाव से पहले और अब नजीतों के बाद कई नेता मायावती और मुलायम सिंह को साथ आने की सलाह दे रहे हैं। बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए लालू प्रसाद यादव ने सपा और बसपा को साथ आने की सलाह दी है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा- “यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हम लोग एक हैं, बीजेपी का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब ये विकास की बात नहीं करते।” लालू के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन पर जोरदार निशाना साधा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जबरदस्त ट्रोल हुए।
लालू यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बीजेपी को हारने के लिए मायावती और मुलायम सिंह यादव समेत सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एकसाथ आने का आग्रह किया। लालू ने कहा,”भाजपा को हराने के लिए मायावती और मुलायम सिंह यादव समेत सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकसाथ आना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो भाजपा की रणनीति धाराशाई हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय के वोट के बंटवारा होने के कारण बीजेपी के जीत हुई है। वहीं, पंजाब, बिहार में वोट का बंटवारा नहीं होने के कारण बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव से पहले भी कई नेताओं ने सपा और बसपा को साथ मिलकर चुनाव लड़ने की नसीहत दी थी। हालांकि दोनों ही पार्टियां इस पर अंत तक सहमत नहीं हुई। बसपा और सपा को एक-दूसरे की धुर विरोधी पार्टियां मानी जाती है। जिस तरह से कभी लालू की पार्टी ‘आरजेडी’ और नीतीश की पार्टी ‘जेडीयू’ को माना जाता था।
यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, BJP का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब ये विकास की बात नही करते।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 26, 2017
Aur party ka naara hoga .. Aao bhrastachar phelayen ??https://t.co/wsDdRf7KHf
— Sheetal Mishra ? (@itssitu) March 26, 2017
अच्छा है कि खाली समय टि्वटर पे देते हैं नहीं तो 9 से 90 तो कर ही दे ते……………….
— Vimal Vishwakarma (@Vimal_JAIHIND) March 26, 2017
देहाती कहाबत है बिहार का जौरी जर जाय लेकिन ऐंठन न जाय।
— Sanjay Kumar (@Sanjaymahuat) March 26, 2017
https://twitter.com/san_dbg/status/845970745582858240
.@laluprasadrjd चारा चोर अंकिल कांग्रेस को भी मिला लिए तो भी सौ सीट नही मिली, इस तरह से तो आपको बैल गाड़ी में भी बैठने को सीट नही मिलेगी। ?
— maithun (@Being_Humor) March 26, 2017
हाल ही में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजें चौंकाने वाले रहें। 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत हासिल करते हुए 312 सीटें जीतीं। वहीं, बीजेपी और सहयोगियों को दलों को कुल 324 सीटें मिली। सपा और कांग्रेस गठबंधन को भारी शिकस्त मिली। गठबंधन को महज 55 सीटें और मायावती की पार्टी बीएसपी को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 5 सीटें अन्य के खाते में गई।