सोशल मीडिया पर वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। कुछ महीनों पहले इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। जिसे लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई वहीं अब एल एंड टी के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने कथित तौर पर एक सुझाव दिया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में एल एंड टी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ हुई बातचीत में सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है। L&T की इंटरनल मीटिंग की वीडियो रेडिट पर शेयर की गई है, जिसके अनुसार उन्होंने पूछा है कि ‘घर पर रहकर आखिर कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारोगे?’ इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

हवा की रफ्तार से बाघ ने तेंदुए पर किया हमला, फिर जो हुआ वह देखकर सिहर उठेंगे आप, Viral Video बढ़ा रहीं धड़कनें

रेडिट पर शेयर की गई L&T की इंटरनल मीटिंग की वीडियो के अनुसार, बातचीत में उनसे पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली ये कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों बुलाती है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा – मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। इसके वायरल होने के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को औऱ हवा मिल गई है, लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं।

कथित तौर पर सुब्रह्मण्यन के अनुसार, आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? वीकेंड पर घर पर समय बीताने वाले एम्प्लॉइज से पूछा कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? ऑफिस जाओ और काम करो। उन्होंने यह भी चीनी शख्स से हुई बातचीत का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उसने दावा किया था कि चीन आने वाले समय में अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका के लोग 50 घंटे काम करते हैं।

रेडिट पर शेयर की गई है वीडियो

चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन के बयान वाली लार्सन एंड टुब्रो की इंटरनल मीटिंग की वीडियो रेडिट पर शेयर की गई, जिसमें कई यूजर्स उनके बयान पर असहमति जाहिर की है। यह इंटरनल मीटिंग का वीडियो कब का है, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि सबसे पहले इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

देखें लोगों ने इस बयान पर क्या कहा है?

एक ने लिखा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे पास ऐसे बिजनेस लीडर हैं! मुझे लगता है कि हमें उन्हें “बेबी डायपर में नेता” कहना चाहिए। मेरे कुछ करीबी दोस्त थे जो करीब 10 साल पहले एल एंड टी मद्रास में काम करते थे। वर्क कल्चर के चलते यह किंडरगार्टन जैसा है।

दूसरे ने लिखा- मुझे चीन से कंपटीशन की परवाह नहीं है, चीन को नंबर वन बनने दो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बस अपने परिवार के साथ बैठना चाहता हूं और धरती पर अपने लोगों के साथ सीमित समय को एंजॉय करना चाहता हूं। इतना टैक्स देने के बाद भी मेरे पूरे मोहल्ले में एक भी अच्छी सड़क नहीं है, कूड़े के ढेरों को ढका भी नहीं गया है; सब कुछ खुले में है। हर दूसरे दिन एक फ्लाईओवर या पुल ढह जाता है और नए एक्सप्रेसवे में पहले से ही दरारें और गड्ढे हैं। पहले यह सब ठीक करो, फिर आकर मुझसे सप्ताह में 90 घंटे काम करने के लिए कहना। चीन ने प्रगति की है क्योंकि उसकी सरकार ऊपर से नीचे तक कुशल है, यहां के विपरीत जहां सब कुछ बाबू राज में फंस गया है और हर मुद्दे का दोष मध्यम वर्ग पर मढ़ा जाता है।

एक अन्य ने लिखा, मैं कल उस मीटिंग में था। एलएंडटी में किसी ने पूछा कि बीमार छुट्टी केवल दो दिन बीमार पड़ने पर ही मानी होती है, हम केवल एक दिन बीमार क्यों और कैसे पड़ सकते हैं? उन्होंने कहा “तो फिर बीमार मत पड़ना” और उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता तो मैं तुम लोगों से रविवार को भी काम करवाता। आप घर में बैठ कर क्या करते हैं? कितनी देर तक पत्नी का मुंह ताकते रहोगे। एक अन्य ने लिखा, पहले 70 अब 90 बस 120 घंटे कहना ही बचा है।

पोस्ट के लिए क्लिक करें-

श्रीरामलला के दर्शन के लिए दौड़कर पंजाब से अयोध्या पहुंचा 6 साल का बच्चा, भक्ति देख लोग करने लगे तारीफ