दिल्ली एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर कलह मची हुई है। संगठन के अंदर अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक से हटाने के बगावती सुर तेज होने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के अंदर नेताओं के एक धड़े का मानना है कि कुमार विश्वास को पार्टी संयोजक बना देना चाहिए। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो ये कह रहा है कि कुमार विश्वास पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इस तरह की बातें मीडिया में आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लोगों को चेतावना देते हुए कहा कि कुमार विश्वास मेरा छोटा भाई है..हम दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता। केजरीवाल के इस बयान के बाद से कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो कुछ साल पुराना है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में कुमार विश्वास किसी कवि सम्मेलन के मंच पर बैठे हैं। मंच पर ही कोई कवि बताते हैं कि हमारे बीचे छोटे भाई कुमार विश्वास मौजूद हैं, हालांकि छोटे भाई से जरा बचकर रहना चाहिए। ये कवि आगे बोलते हैं कि सुग्रीव बाली के छोटे भाई थे और बाली निपट गए, विभिषण रावण के छोटे भाई थी और रावण निपट गए, प्रवीण महाजन प्रमोद महाजन के छोटे भाई थे और प्रमोद भी निपट गए। अपनी बात धारा में प्रवाह करतेहुए माइक से वह कवि बोलते हैं कि अब सोच लीजिए क्योंकि कुमार विश्वास केजरीवाल के छोटे भाई हैं।
मंच पर बैठे कुमार विश्वास ये बातें सुनकर जमकर ठहाका मार देते हैं। कुमार विश्वास के इस पुराने वीडियो को लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शएयर कर रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि केजरीवाल ने कुमार विश्वास को अपना छोटा भाई कहा है तो अब सावधान हो जाएं।
