अपने विवादित ट्वीट्स और कमेंट्स को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके फिर से निशाने पर आ गए हैं। इस बार उन्होंने जजमेंटल है क्या की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिससे विवाद बढ़ गया है। कनिका ने केआरके के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए जमकर फटकार लगाई है।

दरअसल शुक्रवार को जजमेंटल है क्या फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म की रिलीज के बाद केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं हमेशा से सोचता था कि क्यों एक कनिका जैसी खूबसूरत लड़की अपनी फिल्मों में सेक्स पर ही ज्यादा बातें करती है? क्योंकि मैंने उनकी खूबसूरत तस्वीर ही देखी थी। लेकिन जब मुझे उन्हें पर्सनली देखने का मौका मिला, तब मुझे पता चला कि उनके पास अपनी फ्रस्टेशन से निकलने का और कोई ऑप्शन नहीं है।’

कमाल आर खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल भी पब्लिश किया जिसमें लिखा था कि कनिका ने अपने पति को धोखा दिया है। केआरके के इस आपत्तिजनक ट्वीट और आर्टिकल पर कनिका ढिल्लन ने उनकी जमकर खबर ली।

कनिका ने केआरके को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होने लिखा- कमाल आर खान लोगों को बुली करता है, महिलाओं पर हमला करता है, भद्दे सेक्सिस्ट कमेंट पास करता है। लोगों को बदनाम करने में भागीदार है। और हम लोग उसे छोड़ देते हैं इससे वो और आपत्तिजनक बातें करने लगता है। हम पर अटैक करता है क्यों? क्योंकि हम अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं। हां मैं एक महिला हूं..सेल्फ मेड हूं..खूबसूरत हूं और मेरी आवाज है। उम्मीद है एक दिन तुम इसके साथ डील करने में सक्षम हो जाओ। कमाल आर खान जल्द ठीक हो जाओ।’