आमिर खान की फिल्म दंगल की लोगों ने खूब सराहना की है और कर रहे हैं। आम आदमी से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक, सभी ने फिल्म की काफी तारीफ की है और उसे अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं। इसी बीच कॉन्ट्रोवर्सी के किंग रह चुके कमाल आर. खान उर्फ “के. आर. के” ने भी फिल्म का रिव्यू किया है। कमाल खान हमेशा ही नई रिलीज हुई फिल्मों के रिव्यूज करते हैं और अपने उनके वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करते हैं। वहीं उनके दंगल फिल्म रिव्यू वीडियो को यूट्यूब पर लगभग साढ़े 5 लाख व्यूज मिले हैं। कमाल का वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुआ है। कमाल ने अपने रिव्यु में फिल्म की तारीफ की है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके इस काम के लिए कोई तारीफ नहीं की गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर कमाल का खूब मजाक उड़ाया। कमाल वक्त-बेवक्त अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। वहीं कमाल ने फिल्म दंगल और सुल्तान की तुलना जरूर की है। कमाल के अपना वीडियो शेयर करते ही उसपर ताबड़तोड़ कमेंट्स आने लगे।

देखें के.आर. के का फिल्म रिव्यू

इस रिव्यू की ट्विटर पर प्रतिक्रिया

https://twitter.com/faridshaikh984/status/812994720309788672

https://twitter.com/number1_critic/status/813260167739342848

https://twitter.com/gopalnichal/status/813031467550932992