सोशल मीडिया पर नेता हो या अभिनेता ट्रोल होने से कोई बच जाए ऐसा कम ही होता है। ताजा मामला गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का है। हुआ यूं कि बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के एक ट्वीट का जवाब देने के बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू अपनी सांसत होने के बाद ट्वीट हटा लिया। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया था, सर मुझे अपने पति के साथ गंगोटक जाना था लेकिन अनियमित उड़ानों और टिकट रद्द होने के कारण मुझे अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा। जल्दी ही गंगटोक की यात्रा होगी।
इसके बाद गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, सिक्किम जाने का प्लान अच्छा है लेकिन तवांग भी जाना चाहिए। तवांग में दो दिन रुकना पर्याप्त होगा आप डेट्स बताइए मैं व्यवस्था करता हूं। ज़ू बियर नामक ट्वीटर हैंडल से यह ट्वीट शेयर किया गया जिसे रिजिजू ने डिलीट कर दिया था।
उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू ही हुई थी कि किरण रिजिजू ने अपना ट्वीट हटा लिया।रोहिनी सिंह नामक एक यूजर ने लिखा कि कश्मीर में हमारे चार जवान शहीद हो गए और हमारे गृह राज्य मंत्री फिल्मी सितारों के लिए छुट्टियां प्लान करने में व्यस्त हैं।


दरअसल किरण रिजीजू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिसने उत्तर पूर्व के इलाके नहीं देखे उसने भारत की सुंदरता को नहीं देखा है। रिजिजू के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए रवीना टंडन ने लिखा , सर प्लीज वादा कीजिए उत्तरपूर्व के लिए रेलवे , सड़क और हवाई यातायात बढ़ाए जाएंगे। यह इलाका सुंदर ही नहीं सांस्कृतिक तौर पर भी बेहद सुंदर और लाजवाब है। कृपया व्यापारिक कारण से इसकी सुंदरता का दोहन मत होने दीजिएगा। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखिएगा।

हालांकि रिजीजू के ट्वीट ट्विटर यूजर रिजिजू को जमकर ट्रोल करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि आप गृह राज्य मंत्री हैं या ट्रैवल एजेंट हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा था कि सर अभी बता देंगे तो डिस्काउंट मिलेगा? कितने का पैकेज पढे़गा।