King Cobra Video: कोबरा का नाम सुनते ही मन में सिहरन सी पैदा हो जाती है क्योंकि यह बेहद जहरीला सांप होता है। इस सांप को देखते हरी लोग दूरी बना लेते हैं क्योंकि इसका काटा पानी भी नहीं मांगता और कुछ मिनटों के अंदर ही शख्स की मौत हो सकती है। अब सोचिए जहरीले नागराज से अगर कभी आपका पल पड़ जाए तो क्या होगा। वो भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि 20 फीट लंबा और इंसान की तरह तनकर खड़ा हुआ वो भी फैल फैलाए हुए। इमेजिन करने ही हालत खराब हो जाती है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर साल 2025 में कोबरा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। जब 20 फीट लंबा कोबरा इंसानों की तरह सीधा खड़ा हो गया था। ऐसे में हर कोई यही मना रहा था कि भाई हमारा तो कभी ऐसे सांप से पाला न पड़े। अगर कोई सांप विषैला हो, जहरीला तो उसे अपने सामने देखते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसी तरह अगर सांप बहुत बड़ा और जहरीला हो और फिर अगर वो किंग कोबरा हो तो डर का स्तर दोगुना हो जाता है।
वायरल वीडियो में यह जहरीला कोबरा सचमुच इंसानों की तरह खड़ा होकर अपने शरीर को ऊपर उठाता है और अपने फन फड़फड़ाता है। इस अविश्वसनीय वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की रूह कांप गई है। किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों की सूची में सबसे ऊपर है। किंग कोबरा को बहुत खतरनाक सांप के रूप में जाना जाता है। एक बार में ही यह इतना जहर छोड़ता है कि एक व्यक्ति कुछ ही मिनटों में मर सकता है। इसलिए, जब भी आपको कोबरा दिखे तो उससे जितना हो सके दूर रहने की सलाह दी जाती है।
सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है, यहां कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। कई बार तो ऐसे हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन पर यकीन करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। यह वीडियो बीच-बीच में आपके फीड में दिखाई भी दे देता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया था। तब 10 सेकंड के इस वीडियो ने हज़ारों लोगों का ध्यान खींचा था।
वीडियो में एक विशालकाय किंग कोबरा अपने शरीर का एक बड़ा हिस्सा जमीन से ऊपर उठाता है और आक्रामक तरीके से अपना फन ऊपर उठाता है। यह पल इतना भयानक है कि दर्शकों को कुछ पलों के लिए अपनी सांस रोकनी पड़ेगी। किंग कोबरा को धरती पर सबसे लंबे ज़हरीले साांपों में से एक माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि हालांकि ये सांप स्वभाव से शांत होते हैं, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस होता है, तो वे दुश्मन को पहले से चेतावनी देने के लिए अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा ऊपर उठा लेते हैं।
लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दी, एक ने लिखा, “अगर आपके सामने हज़ारों दुश्मन हों तो भी आपको डर नहीं लगता; लेकिन अगर सामने कोई कोबरा आ जाए तो आपको उन हज़ारों से भी ज़्यादा डर लगता है।” एक अन्य ने कहा, “यह सांप जितना डरावना दिखता है, उतना ही सतर्क भी है। यह जंगल में बिना वजह हमला नहीं करते हैं।” खैर, 2025 के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका क्या रिएक्शन रहा। ऐ बलम हमरा लाज लागे ला… भोजपुरी गाने पर बच्चे ने ठुमके लगाकर दिखाई ऐसी अदा, 100 मिलियन ने देखा, हर स्टेप में फूंक दी जान
