केरल के एक्साइज कमिशनर ऋषिराज सिंह ने कहा कि महिला को 14 सैकंड से ज्‍यादा घूरना अपराध है और ऐसा करने पर मामला दर्ज किया जा सकता है। इस बयान के बाद राज्यों में तो बहस छिड़ ही गई है साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी गुस्से में हैं। ट्विटर, फेसबुक पर लोग ऋषिराज सिंह को निशाने पर लेकर अपने मन की बात कह रहे हैं। इससे पहले ऋषिराज सिंह ने रविवार (14 अगस्त) को कोच्चि में एक सभा में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को बरसते हुए कहा कि लड़कियों को ऐसे मामलों में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘हममें से ज्‍यादातर लोगों को नहीं पता कि अगर कोई पुरुष किसी महिला को 14 सैकंड से ज्‍यादा घूरता रहता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है। लेकिन अब तक राज्‍य में इस तरह की एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।’

ऋषिराज सिंह के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी विरोध में नजर आए। उन्‍होंने इस बयान पर उनकी खिल्‍ली भी उड़ाई। एक यूजर ने पूछा, अगर कोई व्‍यक्ति 13 सैकंड के लिए घूरे तो उसका क्‍या होगा। एक अन्‍य ने पूछा, किसी व्‍यक्ति ने सनग्‍लासेज लगा रखे हो तो उसे कैसे पकड़ा जाएगा। एक अन्‍य ने कहा, ”अगली बार जब मैं किसी लड़की को देखूंगा तो अपने साथ टाइमर रखूंगा।”

Read Also: केरल के आबकारी कमिश्‍नर बोले- महिला को 14 सैकंड घूरा तो हो सकती है FIR, मंत्री ने कहा- कहां मिला ये ज्ञान

देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए-