दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 11 जुलाई को एक घंटे लंबा ऑनलाइन सेशन करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस सेशन के जरिए वे देश भर के लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। इसमें वे लोगों के सवालों के जवाब देंगे। केजरीवाल ने लोगों को न्‍योता दिया कि वे उनकी वेबसाइट के जरिए उनसे बातचीत करें। इस दौरान केजरीवाल फेसबुक पर भी लाइव होंगे। केजरीवाल ने अपने इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे रिट्वीट किया। हालांकि, लोगों ने उनसे वहीं कई सवाल पूछ डाले। कुछ के सवाल गंभीर थे तो कुछ ने चुटकियां लीं।

ये रही कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया