2014 में दिल्‍ली के वर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चुनावी रैली के दौरान एक ऑटारिक्‍शा ड्राइवर ने थप्‍पड़ मार दिया था। इस घटना को बीते दो साल हो चुके हैं। हालांकि, एक फेसबुक पेज ‘सुपर लौंडे’ ने इस वीडियो को कई गानों के साथ ऐसा रीमिक्‍स किया कि लोग इसे देखने के लिए टूट पड़े। 24 घंटे के भीतर इस वीडियो के दस लाख से ज्‍यादा व्‍यू हैं। वहीं, गुरुवार दोपहर तक करीब साढ़े 20 हजार लोगों ने इसे शेयर किया। ऑटोवाले के केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने वाले विजुअल्‍स को एआर रहमान के वंदेमातरम से लेकर धनुष के कोलावरी डी गाने तक के साथ रिमिक्‍स किया गया है।

देखें वीडियो

अप्रैल 2014 में एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर ने दिल्‍ली के सुल्‍तानपुरी इलाके में केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा था। केजरीवाल बाद में हमला करने वाले ऑटो ड्राइवर से मिलने भी पहुंचे थे।

READ ALSO: कभी अंडे, कभी थप्‍पड़ तो कभी जूता, इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं केजरीवाल पर हमले