प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (3 मई) को फिर से प्रोटोकॉल तोड़ा। इस बार मोदी ने यह काम एक छोटी बच्ची से मिलने के लिए किया। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद मोदी जब मंदिर से बाहर आए तो उनकी नजर एक छोटी बच्ची पर पड़ी। वह किसी आर्मी वाले की बच्ची थी और शायद अपने पिता की गोद में थी। पीएम ने सबसे पहले उससे कुछ कहा और फिर जिस जवान की गोद में वह थी उससे कुछ बात की। उसके बाद पीएम ने उस बच्ची को प्यार से पुचकारा भी था। इतने में वहां बाकी कई जवान भी आ गए थे। वे लोग बच्ची के साथ पीएम मोदी की तस्वीर को कैमरे में कैद करना चाहते थे।

इससे पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है। तब पीएम ने चार साल की बच्ची के लिए अपनी गाड़ियों के काफिले को रुकवा दिया था। तब पीएम गुजरात में सूरत के दौरे पर थे। जिस वक्त पीएम ने काफिला रुकवाया था तब वह किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से निकलकर एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। 4 साल की बच्ची को पीएम की गाड़ी के पास आता देख सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकते हुए वापस लौटने का इशारा किया था तभी प्रधानमंत्री की नजर उस बच्ची पर पड़ी।

बच्ची को देखते ही पीएम ने अपने सुरक्षाकर्मी को इशारा किया था और उस बच्ची को अपने पास बुलाने को कहा था। पीएम की परमिशन मिलने के बाद सुरक्षकर्मी बच्ची को खुद पीएम की कार तक ले गए। प्रधानमंत्री ने उस बच्ची को अपनी गाड़ी के अंदर बुला लिया। पीएम ने उससे बात भी की थी। उस बच्ची का नाम नैंसी गोंदालिया था। उस बच्ची के पिता वहीं सूरत में हीरा कामगार हैं।

देखिए वीडियो