करवा चौथ के बाद भाजपा नेता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह दो पत्नियों के साथ नजर आ रहे थे। इसी बीच अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तीन पत्नियां एक पति के साथ करवा चौथ का त्यौहार मना रही हैं।
एक पति के लिए तीन पत्नियों ने रखा व्रत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कृष्णा नाम के व्यक्ति की तीन पत्नियां हैं और तीनों आपस में सगी बहने हैं। कृष्णा की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। तीनों पत्नियां कृष्णा के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है और चांद के सामने उसे ही देखकर ही अपना व्रत तोड़ती हैं। सोशल मीडिया इनकी तस्वीर हर साल वायरल होती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
कैसे हुई तीन शादी?
जानकारी के मुताबिक़, कृष्णा एक दुकान पर काम करता था। इस दौरान उसे मालिक की बेटी शोभा से प्यार हो गया और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के उसके ही घर पर रहने लगा। इसी दौरान उसे शोभा की बहन रीना से भी प्यार हो गया और फिर इन दोनों ने भी मंदिर जाकर शादी कर ली। तीनों किराए पर घर लेकर साथ रहने लगे। कुछ दिन बाद ही पिंकी ने भी कृष्णा से शादी कर ली। फिलहाल चारों अपने क्षेत्र से बाहर किराए के मकान में ख़ुशी ख़ुशी रहती हैं। हर साल करवाचौथ के आस-पास इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे पहले ये फोटो फेक लगती थी। लेकिन यह तो असली निकली, भाई के साहस को देखते हुए इनके लिए सरकार से वीरता पदक की मांग करता हूं। @danvir_chauhan मुझे लगता है कि भारतीय कानून के अनुसार हिंदुओं में कई शादियां करना गैरकानूनी है। अगर सही है तो इसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
@GokulChandSha10 यूजर ने लिखा कि हिंदू धर्म में एक हिंदू व्यक्ति तीन पत्नियां नहीं रख ही सकता और न ही कानून! सरकार को स्वत: संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, कानून तोड़ने वाले तथा इजाजत देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर भी! @Indian64199718 यूजर ने लिखा कि जिसे देखो यही बात कर रहा है कि बड़ा नसीब वाला है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा कि तीनों सगी बहनें हैं।