कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक बार फिर से कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के बीजेपी के साथ मिले होने के आरोप लगाए थे। वही कपिल ने इसी बात के जवाब में एक बार फिर से अलग ही अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल की कुछ नेताओं के साथ तस्वीरे शेयर की हैं। उन्होंने चार तस्वीरें ट्वीट की हैं जिनमें अरविंद, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ नजर आ रहे हैं। ट्वीट में मिश्रा ने लिखा- “अगर किसी के साथ फोटो आने से कोई उसका एजेंट बन जाता है तो @ArvindKejriwal किसके एजेंट है”।

 

बता दें कपिल मिक्षा का केजरीवाल पर ट्वीट वार अभी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हाल ही में कपिल मिश्रा की अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से ट्विटर पर बहस हो गई थी। आप सरकार में पूर्व मंत्री ने अपने 15 मई के ट्वीट में लिखा था- “सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपनी पति के पतन से परेशान हैं। उनकी हर गाली सिर माथे। उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा।” इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा था- “सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उन्हीं के घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं। वो अपना धर्म निभा रही हैं।” इसके जवाब में सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट मिश्रा पर निशाना साधा था।