उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ। इसपर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कैफ ने लिखा कि एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पटरी से उतरी। किसी की तो जवाबदेही होनी चाहिए। ‘चलता है’ वाला व्यवहार बड़ा निराश करता है। बेगुनाहों की जान जाती है। इसपर लोगों ने भी कैफ का समर्थन किया। एक ने लिखा कि प्रभु के शासन में ट्रेन से यात्रा ना करके प्लेन या बस से यात्रा करें अन्यथा आप प्रभु के पास ही चले जाएंगे। एक ने लिखा कि धोनी और युवराज को खराब प्रदर्शन के लिए निकाला जा सकता है लेकिन मोदी को रेल मंत्री को हटाने के लिए नागपुर से इजाजात नहीं मिली है।
इसके अलावा जो भी ट्वीट आए उनमें मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कैफ का समर्थन किया गया था। कई ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को हटाने की मांग की थी।।
ताजा हादसा कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ। वह बुधवार (23 अगस्त) को पटरी से उतर गई थी। इसमें 70 लोग जख्मी हो गए थे। इससे पहले मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसा हुआ था। उसमें ट्रेन के पटरी से उतरने पर 23 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
मोहम्मद कैफ ने यह ट्वीट किया था
2 train derailments within a week.There has to be an accountability.”Chalta hai” attitude disappointing.Innocent lives lost#KaifiyatExpress
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 23, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए
लापरवाही की तो हद है यार
— Faiz Malik (@FaizMoh06321512) August 23, 2017
प्रभु के शासन में ट्रेन से यात्रा ना करके aeroplane bus से यात्रा करें अन्यथा आप प्रभु के पास ही चले जाएँगे #KaifiyatExpressDerailment
— iamZIA (@MOHAMMADZIA59) August 23, 2017
Even Dhoni and Yuvraj can be dropped due to lack of performance.But Modi doesnt have permission from Nagpur to sack Railway Minister.
— Veteran (@MILVETERAN) August 23, 2017
Need to wait for 2022 New India.
— pratibha bhaskar (@inclusivemind) August 23, 2017
Yes ur right Govt should be take a quick action against it
— sonujha (@sonujha18885022) August 23, 2017
bhai fully agree no excuse only accontibility
— Chhinder pal singh (@cpsingh11) August 23, 2017
absolutely right sir…somebody should take the responsibility
— Harsh Kumar (@HarshKu41095706) August 23, 2017

