पत्रकार राणा अय्यूब ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विनय कटियार पर तंज कसा तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। प्रधानमंत्री ने 7 फरवरी को सदन में बोलते हुए बशीर बद्र का एक शेर पढ़ कर कांग्रेस पर निशाना साधा था। इस संदर्भ में राणा अय्यूब ने ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल पीएम ने अपना पक्ष रखने के लिए निदा फाजली का शेर पढ़ा था और अब बशीर बद्र का पढ़ा। ट्वीट में अगला वाक्य था- सर, देख लीजिए विनय कटियार नाराज हो जाएंगे। बता दें कि कटियार का ताजा बयान आया है कि मुसलमानों के लिए अलग भूखंड बन गया है, तो वे हिंदुस्तान में हैं ही क्यों, उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए।
राणा अयूब के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजने कहा कि राणा की सारी बातें तो ठीक हैं, लेकिन उन्हें पीएम मोदी की स्पीच कैसी लगी ये भी वह बताएं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘विनय कटारिया तो कुछ नहीं हैं मोदी के आगे, आप देख लीजिएगा कहीं 2019 में आप नाराज ना हो जाओ इंडिया से।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपकी रणनीति ही गलत है। आपको तारीफ करनी चाहिए कि पीएम मोदी ने एक मुस्लिम कवि का नाम लिया। उन्हें बताइए कि ये भारत है। इसका मजाक मत बनाइए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि कवि और संगीत का कोई धर्म नहीं होता।
Last year the PM quoted Nida Fazli, this year Bashir Badr to prove his point. Sir, dekh lijiye Vinay Katiyar naaraz na ho jaayein.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) February 7, 2018
वो सब तो ठीक है बीबी पर ये तो बताओ कैसा लगा मोदी जी का स्पीच???
— एक भक्त (@JeetParihar1) February 7, 2018
Vinay katariya to kutch nahi modi ke aage , aap dekh lena kaho 2019 main aap naraj na ho jao India se.
— Abhi (@abhimay) February 7, 2018
Wrong strategy! Appreciate Modi quoted a Muslim poet. Tell Modi this is India. Don't make fun, score.point and push them to wall.
— Syed Mohammed Ghazi (@SyedMohdGhazi) February 7, 2018
Poets have no religion. Music has no religion
— No anti RSS person ever stood for shirin dalvi (@RSS_Haters_LIE) February 7, 2018
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कटियार की छोड़ो, आप खुश हो ना? मोदी मुस्लिम शायरी का सहारा ले रहे है, इससे ज्यादा अच्छे दिन क्या होंगे?’ एक अन्य ने लिखा, ‘तुम जैसों को देखते हुए विनय कटियार का बयान सटीक है।’ आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर बशीर बद्र की शायरी से हमला बोलते हुए कहा था, ‘दुश्मनी जम कर करो, लेकिन यह गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं, तो शर्मिंदा न हों।’ पीएम मोदी ने भी खड़गे को बद्र की शायरी से ही बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता।’
कटियार की छोड़ो, आप खुश हो ना? मोदी मुस्लिम शायरी का सहारा ले रहे है, इससे ज्यादा अच्छे दिन क्या होंगे?
— भड़ास (@Bhadaaas) February 8, 2018
तुम जैसों को देखते हुए विनय कटियार का बयान सटीक है
— स्पष्टवादी (@spashtwadi) February 8, 2018