बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर अभिनीत मूवी आशिक में कॉमेडियन जॉनी लीवर की कॉमेडी का वीडिया यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को दो दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साल 2001 में रिलीज हुई यह मूवी एक प्रेम कहानी है। आशिक मूवी का नाम पहले आशिक नंबर वन रखा जा रहा था, लेकिन बाद में बदल दिया गया। 26 जनवरी 2011 को रिलीज हुई मूवी तेगुगु मूवी गुलाबी की रीमेक है।
इस वीडियो में आशिक मूवी में जॉनी लीवर की कॉमेडी के सीन्स को शामिल किया गया है। करीब 12 मिनट के इस वीडियो को बॉलीवुड कॉमेडी सीन्स नाम के यूट्यब चैनल ने 24 जनवरी को अपलोड किया है। इस वीडियो को अभी तक 10 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
वीडियो की शुरुआत जॉनी लीवर की शादी के सेट से होती है, इसमें जॉनी लीवर एक दूल्हा बने होते हैं। इस सीन के दौरान दूल्हा और उसका पिता आपस में बात कर रहे होते हैं। उनकी बातचीत के मुताबिक जॉनी लीवर की शादी नहीं हो पाती। जब भी उसकी शादी हो रही होती है, तभी कोई ना कोई दिक्कत आ जाती है। ऐसे में उसकी शादी नहीं हो पाती। इस सीन में भी कुछ ऐसा ही होता है। जिसके बाद जॉनी लीवर की शादी नहीं हो पाती।
इसके बाद इसी मूवी का दूसरा सीन भी इसमें दिखाया गया है। इस सीन में भी जॉनी लीवर की शादी हो रही होती है, तभी एक पुलिस इंस्पेक्टर दुल्हन पर आकर गिर जाता है। जिसकी वजह से दुल्हन छोटी हो जाती है। ऐसे में जॉनी लीवर को उस छोटी दुल्हन से ही शादी करनी पड़ती है। लेकिन एक दिन मौका पाकर जॉनी लीवर इंस्पेक्टर से बदला लेता है। इंस्पेक्टर को जेसीबी पर टांग देता है। इसके बाद उसके नीचे खुद खड़ा होता है, तभी इंस्पेक्टर जॉनी लीवर पर आ गिरता है, जिसकी वजह से जॉनी लीवर भी छोटा हो जाता है। इस बार जॉनी लीवर काफी खुश होता है कि उसकी लंबाई भी उसकी पत्नी जितनी हो गई।
