दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस बुधवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग के दौरान पाजामा पहने दिखाई दिए। जेफ बेजोस ने खुद ही अपनी एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी वजह भी बतायी। इस तस्वीर में बेजोस ब्लैक नाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही बेजोस ने बेडरुम स्लीपर भी पहने हुए हैं। दरअसल जेफ बेजोस ने ये पूरी कवायद बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चैरिटी के तहत की थी। जेफ बेजोस ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि “मैंने एमेजॉन की बोर्ड मीटिंग में पाजामा क्यों पहना हुआ है? दरअसल सितंबर चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस माह के तौर पर मनाया जाता है। हर साल एमेजॉन ACCO(America childhood cancer organization) के साथ मिलकर चाइल्डहुड कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने का काम करता है, जो कि अमेरिका में 4-14 साल के बच्चों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।”
जेफ बेजोस ने लिखा कि “आज पूरी दुनिया में एमेजॉन के कर्मचारी पाजामा पहनकर काम करेंगे। इसके साथ ही हम अपने विशेष Go Gold Boxes की मदद से भी जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको भी सितंबर में ये बॉक्स मिल सकता है। एमेजॉन बोर्ड मीटिंग में इससे पहले कभी इतना रिलैक्स फील नहीं किया।” बता दें कि गो गोल्ड बॉक्स एमेजॉन द्वारा डिजाइन किए गए पैकिंग बॉक्स हैं, जिनमें सुनहरे रिबन लगे होते हैं। दरअसल सुनहरे रिबन चाइल्डहुड कैंसर का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक है। बेजोस की इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और जेफ बेजोस की तारीफ कर रहे हैं। बेजोस की तरह ही एमेजॉन के अन्य कर्मचारियों ने भी अपनी पाजामा पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों में चाइल्डहुड कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश की।
In support of childhood cancer awareness we held our leadership team meeting in Fukuoka, Japan in PJs @Amazon #PJammin pic.twitter.com/wInfr5vT2r
— Peter Vermeulen (@pvermeul_peter) September 13, 2018
Great to see the entire team #Pjammin today to raise awareness for the many children fighting cancer! #GrownMenInOnesies #GoGold pic.twitter.com/cpbAEjlVRz
— Udit Madan (@uditmadan86) September 13, 2018
Today we’re #PJammin for all the brave children fighting cancer #GoGold #ChildhoodCancerAwarenessMonth #deliveringsmiles #LTN2 #Amazon #HemelHempstead @LandDHospital #bakesale pic.twitter.com/08Ahzp913C
— Beth Magee (@bethsmagee) September 12, 2018