World Cup 2019: टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ एक बार फिर से मुकाबले के लिए तैयार है। मंगलवार को बारिश के कारण मैच अधूरा रह गया था जो कि आज पूरा होना है। अगर आज भी बारिश होती है तो भारत रन रेट के आधार पर सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। इन सबके बीच बिहार जेडीयू के एक नेता ने टीम इंडिया को नसीहत दे डाली है..वो भी फर्जी तस्वीर को लेकर।

दरअसल हुआ ये कि जेडीयू नेता अजय आलोक ने एक फोटोशॉप्ड तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। इस फोटो में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की सीट के नीचे शराब की बोतल दिख रही है। इसी फोटो को लेकर अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा- अच्छा हुआ @RaviShastriOfc @imVkohli ये तस्वीर बिहार में नहीं ली। नहीं तो विश्व कप का जश्न जेल में मनाते आप लोग और अफ़सोस सबको होता including @NitishKumar