भारत के सर्जिकल अटैक के बाद पाकिस्तीनी टीवी की डिबेट में पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला था। लेकिन अपने उस बयान के चलते वह भारतीय लोगों ने निशाने पर आ गए। ट्विटर पर लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि वह दाउद के रिश्तेदार हैं इसलिए ऐसी ही बातें करेंगे। कई लोग उनका अलग-अलग तरीके से मजाक बना रहे हैं। मियांदाद ने न्‍यूज चैनल समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हम शहादत के लिए तैयार हैं। हमारा देश धमकियों के आगे नहीं झुक सकता। मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे हैं। चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर की वजह से भारत को आग लगी हुई है। भारत की अवाम से गुजारिश है कि इस….के खिलाफ मैदान में आएं। सड़कों पर उतरें और उसको साफ करें। आपके मुल्क में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी वजह से आपको मरवाना चाहते हैं।’ मियांदाद ने आगे कहा, ”हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए। पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह की मिले। मैं भी इसके लिए तैयार हूं। इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए। ये भारत तो बहुत डरी हुई कौम है। इनकी कोई आर्मी भी नहीं है।”

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 26-27 सितंबर की रात को एलओसी पार कर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किए। इस दौरान सेना ने सात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत के डीजीएमओ ले. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। डीजीएमओ ने बताया, ‘ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे। वे कश्मीर में घुसकर भारत के कई अन्य शहरों में हमला करना चाहते थे। इन ऑपरेशन को रोक दिया गया है क्योंकि इनका उद्देश्य आतंकियों को मार गिराना था। मैंने पाकिस्तानी डीजीएमसी को फोन करके अपनी चिंता साझा की और सर्जिकल हमले की भी जानकारी दी।’

देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए-

देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए-

https://twitter.com/PerpeChul/status/783227585211662336

https://twitter.com/iamnavamohan/status/783226979008983040

https://twitter.com/Nisheeth_Bhatt/status/783194704384962560

https://twitter.com/gopalsunny/status/783194485211574273