भारतीय क्रिकेट जसप्रीत बुमराह को आप सभी ने आग के गोले की तरह योर्कर डालते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने के अलावा बुमराह के अदंर एक और प्रतिभा है। आपको बता दें कि बुमराह गेंदबाज के अलावा एक अच्छे रिपोर्टर भी हैं। रविवार को श्रीलंका के डंबोला में खेले गए मेजबान टीम के साथ पहले वनडे में भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीत लिया था। मैच की जीत मनाने के बाद बुमराह फील्ड पर एक बार फिर दिखाई दिए लेकिन वे दूसरे मैच का अभ्यास नहीं कर रहे थे बल्कि अपने साथी खिलाड़ी स्पिनर अक्षर पटेल के सामने रिपोर्टर बन अपने सवालों के योर्कर फेंक रहे थे।
पटेल ने इस मैच में मेजबान टीम के 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। अक्षर पटेल को मिली क्रिकेट करियर की पहली सबसे बड़ी कामयाबी के बाद बुमराह ने रिपोर्टर बन उनसे कई सवाल किए। दोनों खिलाड़ियों के बीच करीब दो मिनट तक सवालों-जवबों का सिलसिला चला। बुमराह ने पटेल से उनके गेंदबाजी प्लान और करीब छह महीने बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ यह पूछा तो पटेल ने जवाब दिया कि 6-7 महीने के बाद वापस टीम का हिस्सा बनने के बाद मैं बेहद खुश हूं। टीम का हिस्सा न बने रहने के कारण मैं परेशान नहीं था। मैं सोच रहा था कि जैसे मैं टीम का हिस्सा बनने से पहले खेला करता था उसी को देखते हुए मैं फिर से टीम का हिस्सा बन सकता हूं।
बुमराह पटेल से एक के बाद एक सवाल पूछते गए लेकिन जब पटेल उनके सवालों को बहुत ही आसानी से जवाब देने लगे तो बुमराह के सवाल पूछने की गति कम हो गई। इसके बाद बुमराह ने पटेल से पूछा कि क्या आपको लगता था कि आप इस मैच में मैन ऑफ द मैच बनेंगे। इसका जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि नहीं मैंने इस खिताब के बारे में कतई भी नहीं सोचा था क्योंकि शिखर धवन ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की थी और वे ही मैन ऑफ द मैच के हकदार थे। इसी तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच सवाल-जवाब चलते रहे।