प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। उसके बाद ट्विटर पर लोगों ने पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया। ट्विटर पर बुधवार (8 फरवरी) को #JaahilPMModi ट्रेंड कर रहा था। इसपर लोग मोदी के तंज कसने के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे। कोई कह रहा था कि मोदी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। वहीं किसी ने कहा कि मोदी ने विधानसभा चुनाव में हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। एक ने लिखा, 5 सालों में मोदीजी पीएम पद की गरिमा को सड़क छाप नेता के लेवल पर लाकर ही दम लेंगे’, दूसरे ने कहा, ‘मोदी राज्यसभा मे आज फिर से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बरबाद कर रहे हैं’, तीसरे ने कहा, ‘आज कोयले ने हीरे का अपमान किया है राज्यसभा में । आप उनके पैरों की धूल भी नहीं हो साहेब।’
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘लोगों ने अनपढ़ प्रधानमंत्री चुन लिया है जो हमेशा लोगों की बेइज्जती करता रहता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मोदी का असली चेहरा सामने आ गया, पता लग गया कि वह ट्रोल करने वाले बकवास लोगों को क्यों फॉलो करते हैं’, अगले ने लिखा, ‘मोदी द्वारा बोली गई भाषा किसी ट्रोल की तरह थी। पूर्व पीएम के लिए ऐसी बात करना ठीक नहीं’, अगले ट्वीट में लिखा गया, ‘मोदी के संसद में दिए हुए भाषण को सुन के मैं शर्म के साथ कहता हूं की मेरा PM न सिर्फ मंदबुद्धि बल्कि बदनीयत भी है।’
मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’ दरअसल, मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए इस बात पर आए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उनपर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे।
#JaahilPMModi पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए –
https://twitter.com/bishaldip/status/825985827062812672
मोदी के संसद में दिए हुए भाषण को सुन के मैं शर्म के साथ कहता हूँ की मेरा PM न सिर्फ मंदबुद्धि बल्कि बदनीयत भी है #JaahilPMModi
— Jayrajsinh Mori (@jayrajmori) February 8, 2017
#JaahilPMModi Modi's speech in Parliament explains why he follows vulgar, abusive trolls on twitter. Mentally he is one of them
— RKHuria (@rkhuria) February 8, 2017
https://twitter.com/indiakhabar9/status/829335252879372288
Sadly ppl have selected an Uneducated Abusive #JaahilPMModi who only knows how to insult others as that's what his parents taught him. ? pic.twitter.com/h0XY9fhEAQ
— Invincible (@i_me_my5elf) February 8, 2017
आज कोयले ने हीरे का अपमान किया है राज्यसभा में । आप उनके पैरों की धूल भी नहीं हो साहेब ! #JaahilPMModi
— Neel Shah (@i_neelshah) February 8, 2017
मोदी राज्यसभा मे आज फिर से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बरबाद कर रहे हैं । #JaahilPMModi
— With Congress (@WithCongress) February 8, 2017
#JaahilPMModi
5 सालों में मोदीजी pm पद की गरिमा को सड़क छाप नेता के लेवल पर लाकर ही दम लेंगे— Alam Khan ?? (@Alam14khan) February 8, 2017
