इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेशन से एक ट्रेन गुजरते हुए दिखाई पड़ती है। पर इसमें खास यह है कि इस चलती हुई ट्रेन को देखकर यह बता पाना मुश्किल है कि ट्रेन किस दिशा में जा रही है। पहले देखने से ऐसा लगता है कि ट्रेन एक दिशा में जा रही है। पर थोड़ा ध्यान से देखने पर लगता है कि ट्रेन दूसरी दिशा में जा रही है। आप जिस दिशा में चाहें ट्रेन को जाते हुए देख सकते हैं। दरअसल यह वीडियो एक ऑप्टिकल इल्यूजन है। यह आपको तभी देखा कि जब आप अपना पूरा ध्यान सिर्फ चलती हुई ट्रेन पर रखेंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले एक तस्वीर आई थी जिसे देखकर यह बता पाना मुश्किल था कि इस तस्वीर में कितने जानवर है। कोई कह रहा था 4, तो कोई कह रहा था कि तस्वीर में 5 जानवर हैं। दरअसल इल्यूजन इमेज या वीडियो में जो होता नहीं है वह दिखता है और आप जितनी बार देखेंगे आपको पहले से कुछ अलग दिखेगा।  सोशल साइट पर ऐसे इल्यूजन को काफी पसंद किया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=m6a2Qtu3728

Read Also: इस फोटो में कितने जानवर हैं ? जरा ढूंढ कर दिखाइए