आईपीएल फाइनल में चेन्नई और हैदराबाद की टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस फाइनल के रोमांचक होने की पूरी संभावना है। पूरा देश इस फाइनल का इंतजार सांसें थामे कर रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस फाइनल को लेकर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी फाइनल से पहले एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट के जरिए विवादों में फंसने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने इस ट्वीट में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया है। दरअसल ऋषि कपूर ने एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज आइपीएल फाइनल है। लेकिन आईपीएल की मेलोडी 1986 में ही रिलीज हो गई थी।
बता दें कि ऋषि कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है वह नगीना फिल्म का एडिटेड वीडियो है। इसमें अमरीश पुरी बीन बजाते हुए दिख हैं। इस वीडियो में श्रीदेवी की फिल्म नगीना के गाने मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा की फूटेज दिख रही है लेकिन इस फूटेज पर आईपीएल मशहूर ट्यून को एडिट किया गया है।
The IPL Finals today! The melody was released in 1986. Courtesy the film “Nagina” pic.twitter.com/oPXGSF1vFx
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 27, 2018
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर छा गए हैं। ऋषि कपूर ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, उनके फैन ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिए। ज्यादातर को ये वीडियो पसंद आया। इसके साथ ही आईपीएल के फाइनल से पहले दूसरे लोगों ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि 24 फरवरी की रात श्रीदेवी का निधन हो गया। वहीं, ऋषि कपूर की तो उन्होंने श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम किया था।दोनों ने ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘गुरुदेव’ और ‘बंजारन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

