iPhone 7 हाल ही में मार्केट में आया है। iPhone के लिए लोगों की दीवानगी के बारे में सब जानते हैं। फोन के पीछे काफी लोग अपनी किडनी तक बेच चुके हैं। लोगों की दीवानगी इस कदर है कि सोशल मीडिया पर आने वाली iPhone से जुड़ी हर खबर पर भी वे लोग नजर रखते हैं। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर डाली गई। इसमें दिखाया गया था कि ड्रिल मशीन की मदद से एक iPhone 7 में किस तरीके से 3.5mm का जैक बनाया जा सकता है जिससे लीड लगाकर गाने सुने जा सकें या किसी से बात की जा सके। दरअसल, iPhone 7 में दो स्पीकर हैं लेकिन लीड कनेक्ट करने के लिए जैक नहीं है। इसको लेकर इसे खरीदने वाले कई लोग निराश भी थे। ऐसे में उन लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया। लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट, मिरर के मुताबिक यहां पेंच यह था कि यह वीडियो एक मजाक के तौर पर डाला गया था। लेकिन लोगों ने इसे सीरियस ले लिया।

इतना ही नहीं iPhone 7 खरीद चुके कई लोगों ने तो वीडियो देखकर अपने फोन्स में छेद भी कर लिए। इस बात की जानकारी उन लोगों ने उसी यूट्यूब चैनल पर दी जिसपर यह वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो के कमेंट में एक शख्स ने लिखा था, ‘मेरे एक दोस्त ने बताया था कि यह काम करता है। मैंने भी वीडियो देखकर अपने फोन में छेद किया। लेकिन तब से फोन ऑन ही नहीं हो रहा। उसने छेद बिल्कुल 3.5mm का ही किया है । मैंने भी देखा है। फिर ऐसा क्यों हुआ ? ‘ इस फर्जी वीडियो को अबतक 80 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है। लोग अब भी इस फर्जी वीडियो के चक्कर में आ रहे हैं।

इस तरह की और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आप भी देखिए वीडियो-

https://youtu.be/UuFAcVPGt6o

 

देखिए कैसे-कैसे कमेंट आए-

 

38bedfa000000578-3805273-image-a-11_1474724590267