एक बार में बोलकर तीन तलाक (इंस्टेंट) पर फैसला आने से पहले सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक ट्वीट किया था। इसपर एक शख्स ने उनके बारे में अपशब्द कहे। दरअसल गवर्नर स्वराज मीना कुमारी और कमाल अमरोही से जुड़े एक किस्से का जिक्र करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने लिखा कि मीना कुमारी ने अमरोही से कहा था, ‘तलाक तो दे रहो नजर ए कहर के साथ, जवानी भी मेरी लौटा दो मेहर के साथ।। इसपर मोहम्मद महेश रजा नाम से शख्स ने स्वराज के लिए लिखा, ‘कृपया कचरे के डब्बे की तरह अपना मुंह खोलने से पहले जरा फैक्ट चेक किया करो। दोनों शिया मुसलमान थे और ट्रिपल तलाक में यकीन नहीं रखते थे।’

इसका जवाब देते हुए गवर्नर स्वराज ने लिखा कि नहीं भाई, सिर्फ कमाल अमरोही ही शिया मुसलमान थे। इसपर रजा ने लिखा कि उन्होंने एक बार में तलाक नहीं दिया था। इसपर स्वराज ने लिखा कि दोनों का दो बार तलाक हुआ था। अगर मैं वहां होता तो ऐसा नहीं होने देता। स्वराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा रजा साहब, मीना कुमारी पर यह एक अच्छे से रीसर्च की गई डॉक्यूमेंट्री देखिए। आपको यह पसंद भी आएगी। आखिर में उन्होंने लिखा आपकी शायरी के लिए मुबारकबाद, मुशायरा यहीं खत्म करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (22 अगस्त) को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन बार तलाक बोलकर दिए जाने वाले तलाक की प्रथा ‘अमान्य’, ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ है। शीर्ष अदालत ने 3:2 के मत से सुनाए गए फैसले में इस तीन तलाक को कुरान के मूल तत्व के खिलाफ बताया। पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने अपने 395 पन्नों के आदेश में कहा, ‘‘3:2 के बहुमत के जरिए दर्ज किए गए विभिन्न मतों को देखते हुए ‘तलाक-ए- बिद्दत’ तीन तलाक को दरकिनार किया जाता है।’’

गवर्नर स्वराज ने यह ट्वीट किया था

https://twitter.com/governorswaraj/status/899931755775492096