भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बाहर से भले ही कितने ही गुस्सैल या आक्रामक लगें। लेकिन अपने फैंस के लिए उनका दिल बहुत बड़ा और नरम है। चाहने वालों में बच्चे हों या युवा वह उन्हें देखकर बिल्कुल मोमबत्ती जैसे पिघल जाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक दिव्यांग फैन से मिलने के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ा। कोहली और उनके फैन के बीच की बातचीत के दौरान काफी लोग उनका वीडियो बना रहे थे और फोटो खींच रहे थे। बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो क्लिप में दिव्यांग फैन कुर्सी पर मैदान में बैठा होता है। उसके इर्द-गिर्द कुछ लोग खड़े होते हैं। अचानक वहां कोहली पहुंचते हैं। वह उसका हाल-चाल लेते हुए उससे हाथ मिलाते हैं। बाद में वह उससे बात करते हैं और साथ में फोटो खिंचाते हैं। यह घटना पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स की है, जहां श्रीलंका के साथ भारतीय टीम का पहला मैच ड्रॉ हुआ है। देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/p/BbubYnPAKw1/

यह पहला मौका नहीं है, जब कोहली ने फैन से मिलने के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा हो। अक्टूबर में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे कुछ बच्चों से बातचीत कर रहे थे। यह मामला न्यूजीलैंड के साथ हुई भारत की वनडे सीरीज के बाद का था। कप्तान कोहली को इसमें कुछ बच्चों ने हाथ से बनी ड्राइंग और ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए थे। बदले में उन्होंने भी उन्हें ऑटोग्राफ और सेल्फियां खिंचाई थीं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली।