रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने बुधवार को फेसबुक पर एक सर्वे कराया जिसमें लोगों से रेल कर्मचारियों के ड्रेस के बारे में राय मांगी गई है। रेल यात्रियों से कहा गया था कि जिस यूनिफॉर्म को वो पसंद करते हैं उससे संबंधित हरेक पोस्ट पर हैशटैग के साथ कमेंट करें । वोट की इस प्रक्रिया के बाद जल्द ही आपको रेलवे कर्मचारियों खासकर स्टेशन मैनेजर, चीफ टिकटिंग एग्जामिनर, रिजर्वेशन सुपरवाइजर, कॉमर्शियल क्लर्क (पुरुष), कॉमर्शियल क्लर्क (महिला), हाउसकीपिंग स्टाफ, चीफ कैटरिंग इन चार्ज, वेटर, लोकोमोटिव ड्राइवर और कुली नए ड्रेस में नजर आ सकते हैं। रेलवे के लिए इन सभी ड्रेस को मशहूर फैशन डिजायनर रितु बेरी ने तैयार किया है। फेसबुक पोस्ट में मंत्रालय ने साफ किया है कि एक बार और फाइनल सेट में वोटिंग कराई जाएगी जिसमें यात्रियों को ड्रेस चुनने के लिए 2 से 5 विकल्प दिए जाएंगे।
इससे पहले भी मंत्रालय ने इसी तरह का एक पोल यूनिफॉर्म का थीम चुनने के लिए कराया था। उस वक्त देशवासियों ने ‘भारत की जीवंत आत्मा’ से जुड़ी थीम को पसंद किया था।
मंत्रालय ने बताया है कि “यूनिफॉर्म के लिए रंगों के चयन में देश की संस्कृति, व्यापार, संगीत और मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया है।” भारतीय रेल ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से संवाद कायम करने और फीडबैक लेने की प्रक्रिया शुरू की है। रेलवे ने ट्विटर पर भी इसी तरह का पोल सर्वे कराया है। रेलवे ने यात्रियों से पूछा है कि क्या आप महसूस करते हैं कि दक्षिणी क्षेत्र के नजरअंदाज किया गया है?
Read Also-ख़त्म हो सकती है अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा, वित्त मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट
Are #South Indian states neglected by #IR when it announces new #Projects? #Tamil #Kannada #Malayalam #Telugu
— ???IndianRailMedia ??? (@IndianRailMedia) September 14, 2016