सोनी टीवी का सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल सालों से संगीत प्रेमियों का फेवरेट बना हुआ है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए शो के 11वें सीजन का आगाज हाल ही में हुआ है। इंडियन आइडल के मंच पर देशभर से गायक आते हैं और अपनी आवाज के बल पर प्लेबैक सिंगिंग में नाम बनाने का सपना पूरा करते हैं। लेकिन इसी मंच पर कई बार ऐसा भी हो जाता है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में इंडियन आइडल 11 में। इंडियन आइडल 11 के मंच पर आए एक कंटेस्टेंट ने शो की जज नेहा कक्कड़ को जबरन किस कर लिया।

दरअसल सोनी टीवी ने इंडियन आइडल के आगामी एपिसोड का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इसी वीडियो में कंटेस्टेंट नेहा को जबरन चूमता दिख रहा है। ये प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थानी ड्रेस पहने एक कंटेस्टेंट खूब सारे गिफ्ट्स लेकर स्टेज पर पहुंचता है। मंच पर शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ ही नेहा कक्कड़ भी मौजूद रहती हैं। वह कंटेस्टेंट एक-एक करके सारे गिफ्ट्स नेहा का देने लगता है। गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा उस कंटेस्टेंट को हग करती हैं लेकिन तभी कंटेस्टेंट उनके गाल पर किस कर लेता है। इसके बाद नेहा अपना चेहरा छिपाकर वहां से दूर हट जाती हैं।

कंटेस्टेंट की इस हरकत पर वहां मौजूद दोनों जज विशाल ददलाली और अनु मलिक समेत हर कोई स्तब्ध रह जाता है। नेहा कक्कड़ ने इसके बाद क्या किया इसे वीडियो में सस्पेंस रखा गया है।

इस वीडियो पर नेहा कक्कड़ के फैंस उन्हें सलाह दे रहे हैं कि मंच पर किसी कंटेस्टेंट के पास जाने से पहले नेहा को सावधान रहना चाहिए। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये सब टीआरपी बढ़ाने के लिए जबरन नौटंकी की जा रही है।

देखें वीडियो और पढ़ें कमेंट्स:

https://www.instagram.com/p/B3rAS-pFdcc/

Indian Idol 11: अनु मलिक और विशाल से ज्यादा है नेहा कक्कड़ की फीस, जानिए ये सब कितना करते हैं चार्ज